अपहरण के खिलाफ बंद रहा बरारी हाट

कटिहार। बरारी थाना क्षेत्र से शादी की रीयत से एक युवती के अपहरण को लेकर परिजनों ने गु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 03:01 AM (IST)
अपहरण के खिलाफ बंद रहा बरारी हाट
अपहरण के खिलाफ बंद रहा बरारी हाट

कटिहार। बरारी थाना क्षेत्र से शादी की रीयत से एक युवती के अपहरण को लेकर परिजनों ने गुरुवार को बरारी हाट बंद कराया। ग्रामीण अपहृता की जल्द से जल्द बरामदगी की मांग कर रहे थे। बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर मामला शांत हुआ।

बता दें कि परिजनों ने बुधवार को बरारी थाना में युवती को अगवा करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी मामले को लेकर गुरुवार को अपहृत छात्रा की बरामदगी सहित आरोपित सहित उसके परिजनों पर कड़ी कारवाई की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों सहित दुकानदारों ने बरारीहाट बाजार को घंटों बंद रखा। ग्रामीणों का कहना था कि आरोपित युवक सहित उसके अन्य रिश्तेदार गत छह माह में बहला फुसलाकर यहॉ के तीन लड़कियों को भगाकर ले चुका है। मौके पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक अर¨वद कुमार ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। उन्होंने कहा कि चुकि लड़की बालिग है, इसलिए उसकी बरामदगी के उपरांत न्यायालय में बयान कराया जाएगा। उसी बयान के आधार पर ही आरोपित पर न्यायोचित कारवाई की जाएगी। इधर नवपदस्थापित थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। उन्होंने 48 घंटे के भीतर अपहृता की बरामदगी का भरोसा परिजनों को दिया।

chat bot
आपका साथी