भ्रष्टाचार के खिलाफ राकांपा का धरना

कटिहार। राकांपा प्रखंड इकाई के तत्वावधान में बुधवार को प्रखंड एवम अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाच

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 10:50 PM (IST)
भ्रष्टाचार के खिलाफ राकांपा का धरना

कटिहार। राकांपा प्रखंड इकाई के तत्वावधान में बुधवार को प्रखंड एवम अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया। इसमें मुख्य रूप से अंचल कार्यालय में व्याप्त घूसखोरी के खिलाफ आवाज बुलंद किया गया।

वक्ताओं ने कहा कि जमीन से जुड़े मामले में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। जमीन का रसीद कटवाने में दाखिल खारिज में भूदान, लालकार्ड, एवम बिहार सरकार की जमीन के नाम लूट मची हुई है। एक जमीन पर कई लोगों से पैसा लेकर फर्जी रसीद काट कर स्थानीय दलाल के माध्यम लूट मचायी जा रही है। लोगों को इस जाल में फंसा कर फर्जीवाड़े का बड़ा खेल खेला जा रहा है। इस तरह से गांव समाज में तनाव बढ़ती जा रही है। वक्ताओं ने जिला पदाधिकारी से उक्त मामलों की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान फुटकर दुकानदारों को जगह मुहैया कराने की मांग की गई। धरना में पूर्व विधायक मो. शकूर, सांसद प्रतिनिधि बिनोद राज झा, प्रखंड अध्यक्ष संटू यादव, रुदल मंडल, महेश कुमार, पप्पू कुमार रंगीला, बिनोद मंडल, अजय, रजनीश, नकुल, यूनुस खान, उमेश महतो, आजाद सहित बडी संख्या में महिलाएं तथा पुरुष मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी