स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

कटिहार। मद्य निषेध दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र मध्य विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफे

By Edited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 09:03 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 09:03 PM (IST)
स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

कटिहार। मद्य निषेध दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र मध्य विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी। इस अवसर पर उच्च विद्यालय सह मध्य विद्यालय डुमर में छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय पोषक क्षेत्र में परिभ्रमण कर नारे लगाये गये। इसके जरिये लोगों को शराब आदि नहीं पीेने के लिए प्रेरित किया गया। मद्यपान से होंगे लाचार, रोयेंगे तेरे घर परिवार। शराब ने अनेक घर को उजाड़ा है, कितने जिंदगी को बिगाड़ा है जैसे नारे लगाये गये। प्रभातफेरी में प्रधानाध्यापक जयचंद मंडल, संकुल समन्वयक वरुण कुमार यादव, शिक्षक मुकेश पासवान, महेंद्र मेहता, शारदा कुमारी, कन्हैया लाल मिश्र, बेबी कुमारी, सीमा कुमारी, सुलोचना, शिवानी सिंहा आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर मध्य विद्यालय छोहार, कुसियारी, मोहजान, मलहरिया, चकला खैरा, चांदपुर, नवाबगंज पूरब टोला ललहरिया, टीकापट्टी चांदपुर, खोटा आदि जगहों पर विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रभातफेरी निकालकर क्षेत्र का भ्रमण कर नारे लगाये गये।

chat bot
आपका साथी