तूफान से हुई क्षति को लेकर सीओ ने की बैठक

संवाद सूत्र, कदवा (कटिहार) : मंगलवार रात्रि आयी भीषण चक्रवाती तूफान से कदवा में बीस हजार से अधिक घरो

By Edited By: Publish:Thu, 23 Apr 2015 09:20 PM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2015 09:20 PM (IST)
तूफान से हुई क्षति को लेकर सीओ ने की बैठक

संवाद सूत्र, कदवा (कटिहार) : मंगलवार रात्रि आयी भीषण चक्रवाती तूफान से कदवा में बीस हजार से अधिक घरों को क्षति पहुंचने का अनुमान है। हालांकि अभी अंचल स्तर से पंद्रह हजार घरों के क्षति का प्रशासनिक रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को भेजी गयी है। क्षति का आकलन को लेकर अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की गयी। बैठक में कदवा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया ने अपने स्तर से तूफान में घरों की हुई क्षति का आंकड़ा अंचलाधिकारी को दिया। बैठक में उपस्थित मुखिया संघ अध्यक्ष बिहारी लाल बूबना, अकबर अली, मो. नाहीद, शशिकला देवी, दिलीप यादव सहित कई मुखिया ने कहा कि तूफान से पंचायत में सैकड़ों की संख्या में कच्ची मकान के साथ टीन का घर पूर्ण एवं आंशिक दोनों स्तर पर क्षति हुआ है। पंचायत प्रतिनिधियों ने पदाधिकारी से क्षति का सही आंकलन कर रिपोर्ट देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी