शिविर लगाकर मानदेय व भत्ता का वितरण

संवाद सूत्र, फलका (कटिहार) : प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाकर इंदिरा आवास योजना की दूसरी किस्त के रूप

By Edited By: Publish:Tue, 21 Apr 2015 01:46 AM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2015 04:20 AM (IST)
शिविर लगाकर मानदेय व भत्ता का वितरण

संवाद सूत्र, फलका (कटिहार) : प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाकर इंदिरा आवास योजना की दूसरी किस्त के रूप में 108 लाभार्थी के खाते में 14 लाख 85 हजार रुपये ट्रासफर किये गये। साथ ही शिविर में आये लाभार्थी को अपूर्ण आवास को पूर्ण करने का सख्त निर्देश भी दिया गया। बीडीओ छाया कुमारी ने बताया कि शिविर में कुल 115 लाभार्थियों ने दूसरी किस्त हेतु आवेदन दिया, जिसमें 108 लाभार्थियों के खाते में राशि ट्रांर्सफर की गयी। शिविर में प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों के बीच भी भत्ता के रूप में कुल 14 लाख रुपये वितरित की गयी। शिविर में बीडीओ सुश्री कुमारी ने स्पष्ट रूप से इंदिरा आवास लाभार्थियों से कहा कि एक माह के भीतर आवास न बनाने वाले लाभार्थी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही इंदिरा आवास सहायक के विरूद्ध भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं मौके पर प्रमुख सुषमा देवी ने भी लाभार्थियों को विचौलियों से सावधान रहने कहा। पैसा मागने पर लिखित शिकायत करने को कहा ताकि बिचौलियों के खिलाफ कार्रवाई किया जा सके। इस अवसर पर मुखिया संघ के अध्यक्ष सावित्री देवी, एसीओ संजय कुमार सजन, मुखिया सोहेलुर्रहमान, मधु देवी, कमलेश्वरी मंडल, पंचायत समिति सदस्य मो हकीम, पैक्स अध्यक्ष बिपिन मंडल सहित सभी इंदिरा आवास सहायक तथा पंचायत सचिव मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी