फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

संवाद सूत्र, बारसोई (कटिहार) : गत छह माह से अंधेरे में रहने को विवश प्रखंड मुख्यालय से सटे मौलानापुर

By Edited By: Publish:Thu, 02 Apr 2015 01:22 AM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2015 03:26 AM (IST)
फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

संवाद सूत्र, बारसोई (कटिहार) : गत छह माह से अंधेरे में रहने को विवश प्रखंड मुख्यालय से सटे मौलानापुर पंचायत के महादलित टोला मौलानापुर के लोगों का गुस्सा आखिरकार बुधवार को फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने मौलानापुर पुल के निकट सड़क पर टायर जला और बांस लगाकर बारसोई-बलरामपुर मुख्य सड़क को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया। साथ ही बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर नारे बाजी की।

महादलित टोला में लगे 25 केवी का ट्रांसफार्मर पिछले छह महीने से जला पड़ा है। इस बीच ग्रामीण विभागीय अधिकारी व प्रतिनिधियों के दर पर दौड़ लगाते रहे, लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग के पदाधिकारी 25 के पहले 69 या 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए मोटी रकम 50 से 60 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व मुखिया जमील अख्तर का कहना है कि उन लोगों को ट्रांसफार्मर के लिए नित्य टाल दिया जाता है। जबकि कई प्रतिनिधियों द्वारा भी विभाग को पत्र लिखा गया है। बावजूद इसके रुपये ऐंठने के लिए ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे बीडीओ राजाराम पंडित ने प्रदर्शनकारियों को एसडीओ के निर्देश पर चार दिनों के अंदर ट्रांसफार्मर लगा देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर दलित नेता दिलीप राय, बीडीओ साहब, सुधीर साहा, मो. तारिक, दिनेश साह, विशू चरण साह, जीतवा गोसाई, सुशील साह, दिलीप साहा, प्रणव साहा, महादेव साह, चैतूदास, गोबरू दास, बिजली देवी, हेलन देवी, जानकी देवी, गीता देवी, रतनी देवी, विकास साह, विनय साह, अजय साह आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी