रूबेला टीकाकरण को ले स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी

खास बातें- - सिविल सर्जन की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक संवाद सहयोगी, कटिहार : विक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 12:28 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 12:28 AM (IST)
रूबेला टीकाकरण को ले स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी
रूबेला टीकाकरण को ले स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी

खास बातें-

- सिविल सर्जन की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक

संवाद सहयोगी, कटिहार : विकास भवन के सभागार में सिविल सर्जन डा. मुर्तजा अली की अध्यक्षता में रूबेला अभियान की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चंद्र देव, डीआईओ डा. एपी शाही, आईसीडीएस के डीपीएम बेबी रानी, डीपीएम निलेश कुमार, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी राजेश झा सहित जिले के सभी ब्लाक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं बीसीएम मौजूद थे। बैठक में रूबेला अभियान पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि 15 जनवरी से शुरु होने वाले रूबेला टीकाकरण अभियान को लेकर सौ फीसदी तैयारी पूरी कर ली गई है। कई प्रखंडों में टीकाकरण के लिए दवा भी शुक्रवार से भेजा जा रहा है। वहीं सभी चिकित्सा कर्मी को अविलंब अपने-अपने क्षेत्रों में दवाई का उपलब्धता कराने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के पश्चात प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा तीन सत्रों में सभी प्रखंडों में जाकर टीकाकरण की जांच की जाएगी। टीकाकरण को लेकर दो सप्ताह तक विद्यालय में अगले दो सप्ताह आंगनबाड़ी केंद्रों सहित सुदूर देहाती क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मी जाकर टीकाकरण का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि रूबेला टीकाकरण से किसी तरह की कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इस टीका को लेने के बाद बालक, बालिकाओं को 51 तरह की बीमारियों से मुक्ति मिलेगी। इस मौके पर डब्लूएचओ के एसएमओ अनन्यया विश्वास, यूनिसेफ के सदस्य, केयर के प्रतिनिधि, रेडक्रास के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी