सफेद हाथी साबित हो रही जलापूर्ति योजना

संवाद सूत्र, समेली (कटिहार) : प्रखंड में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर निर्मित प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 06:03 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 06:03 PM (IST)
सफेद हाथी साबित हो रही जलापूर्ति योजना
सफेद हाथी साबित हो रही जलापूर्ति योजना

संवाद सूत्र, समेली (कटिहार) : प्रखंड में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर निर्मित पेयजल आपूर्ति केंद्र सफेद हाथी साबित हो रही है। योजना के पूर्ण होने के बाद भी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाया है। बता दें कि महादलित बस्ती में लगे पेयजल संयंत्र से लोगों को एक बूंद पानी भी नसीब नहीं हो पाया है। विभागीय उदासीनता के कारण लाखों खर्च के बाद भी लोग शुद्ध पेयजल को तरस रहे हैं। बता दें कि पेयजल संयंत्र के नाम पर लाखों खर्च के साथ ही ऑपरेटर की भी बहाली की गई है, लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। इसके कारण लोग अपने को ठगे महसूस कर रहे हैं।

बता दें कि प्रखंड में विभिन्न स्थानों पर पेयजल संयंत्र लगाया गया है। कुछ स्थानों पर मोटर की खराबी तो कही पाइप लाइन की गड़बडी बताकर आपूर्ति बहाल नहीं की जा रही है। जबकि कई स्थानों पर नल लगाया गया है, लेकिन लोग अब भी आपूर्ति बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बार शिकायत की गई है, लेकिन स्थानीय पदाधिकारी के साथ ही विभागीय अधिकारी के संज्ञान नहीं लेने के कारण इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी