कृषि ऋण देने में कोताही नहीं बरतें बैंक

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज(सुपौल): बिहार राज्य फसल सहायता योजना और केसीसी ऋण प्राप्त करने को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Jul 2018 12:39 AM (IST) Updated:Thu, 12 Jul 2018 12:39 AM (IST)
कृषि ऋण देने में कोताही नहीं बरतें बैंक
कृषि ऋण देने में कोताही नहीं बरतें बैंक

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज(सुपौल): बिहार राज्य फसल सहायता योजना और केसीसी ऋण प्राप्त करने को लेकर ई किसान भवन में डीएओ प्रवीण कुमार झा की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएओ प्रवीण कुमार झा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से बैंकों को निर्देश दिया गया है कि कृषि योजनाओं और जैविक प्रोत्साहन कार्यक्रम में बैंक ऋण देने में कोताही नहीं बरतें। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है उन्नत खेती के साथ किसानों की आय दोगुनी करना। डीएओ ने कहा कि सुपौल जिले के किसानों में अन्य जिलों की अपेक्षा जागरुकता की कमी है जिस कारण उन्हें सरकारी योजनाओं की सही जानकारी नहीं मिल पाती है। मौके पर कृषि समन्वयक वीरेंद्र कुमार, सुमन, अशोक कुमार निराला, नरेंद्र जायसवाल, सुभाषचंद्र मरीक, किसान सलाहकार पवन कुमार, विमल कुमार, हेमंत कुमार, करुण कुमार, मीना कुमारी, मनोज कुमार, पप्पू कुमार, सुशील कुमार, राजेश राम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी