भाकपा माले ने किया शोकसभा

जागरण संवाददाता, कटिहार : भाकपा माले द्वारा बुधवार को मोंगरा फाटक के समीप सिकमी बटाईदार जमीर लाल उरा

By Edited By: Publish:Thu, 26 Feb 2015 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 26 Feb 2015 03:02 AM (IST)
भाकपा माले ने किया शोकसभा

जागरण संवाददाता, कटिहार : भाकपा माले द्वारा बुधवार को मोंगरा फाटक के समीप सिकमी बटाईदार जमीर लाल उरांव को जख्मी कर उनकी पत्नी नीलम देवी की हत्या कर देने के मामले के एक माह पूरा होने पर शोक सभा का आयोजन किया गया। माले के केंद्रीय कमेटी के सदस्य सह पूर्व विधायक महबूब आलम ने इस मौके पर कहा कि इस कांड से जिले के सिकमी बटाईदार, लाल कार्ड, भूदान किसान अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वहीं जमीर लाल उरांव पटना पीएमसीएच में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं, लेकिन पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन द्वारा अभी तक कोई राहत नहीं पहुंचाया गया है। जिला प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपया मुआवजा तथा हत्याकांड के उच्चस्तरीय जांच, डंडखोरा थाने में राजनीतिक कार्यकर्ता विक्टा हेम्ब्रम एवं संजय बेसरा को झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया है। उन्होंने इस मुकदमे को वापस करने की मांग की है। कहा कि लाल कार्ड, भूदान जमीन पर पर्चाधारियों को कब्जा दिलाया जाए, बासोबास कर रहे भूमिहीनों को बासगीत पर्चा दिया जाए सहित अन्य मुद्दों को लेकर एक मांग पत्र सदर अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया। इस मौके पर असगर अली, प्रमोद मंडल, भीम उरांव, विटका हेम्ब्रम, विष्णु देव उरांव, गिरधारी उरांव, सुनील सिंह, अविनाश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी