हसनगंज में छिनतई की कोशिश

= भीड़ लगते देख अपराधी फायरिंग करते हुए भागे हसनगंज, कटिहार: रविवार की देर शाम हसनगंज बाजार के रामा

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 09:16 PM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 09:16 PM (IST)
हसनगंज में छिनतई की कोशिश

= भीड़ लगते देख अपराधी फायरिंग करते हुए भागे

हसनगंज, कटिहार: रविवार की देर शाम हसनगंज बाजार के रामा चौक के समीप बाजार से कलेक्शन कर कटिहार लौट रहे एक कपड़ा व्यवसायी के साथ बाइक सवार तीन सशस्त्र अपराधियों द्वारा छिनतई की कोशिश की गयी। इसकी भनक बाजार के लोगों को लगते ही घटनास्थल की ओर भीड़ बढ़ने लगी। यह देख अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए बाइक पर सवार हो फरार हो गये। यद्यपि डंडखोरा थानाध्यक्ष ने समाचार प्रेषण तक ऐसी घटना की सूचना से इंकार किया था। इधर रामपुर मुखिया पप्पू झा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने ऐसी घटना की सूचना उन्हें भी दी। वे घटनास्थल पर भी गये और लोगों ने पूरा वाकया बताया। मुखिया श्री झा ने बताया कि छिनतई की घटना की अंजाम देने की कोशिश में लगे अपराधियों ने शुरु में विरोध जताने पर स्थानीय विजय साह पर पिस्तौल तान दी थी। बाद में विजय साह के शोर मचाने पर ही लोग इकट्ठा हुए और अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये। इस घटना से बाजार में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी भी रही। इधर एसडीपीओ राकेश कुमार ने भी फिलहाल घटना की सूचना नहीं मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे स्थानीय पुलिस से इसकी जानकारी ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी