चांदपुर की चमकी किस्मत, होगा चहुमुंखी विकास

= हमारा गांव, हमारी योजना के तहत समेली प्रखंड का पश्चिमी चांदपुर पंचायत होगा हाईटेक संवाद सूत्र,

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 07:32 PM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 07:32 PM (IST)
चांदपुर की चमकी किस्मत, होगा चहुमुंखी विकास

= हमारा गांव, हमारी योजना के तहत समेली प्रखंड का पश्चिमी चांदपुर पंचायत होगा हाईटेक

संवाद सूत्र, समेली (कटिहार) : हमारा गांव, हमारी योजना कार्यक्रम के तहत समेली प्रखंड के पश्चिमी चांदपुर पंचायत हाईटेक होगा। इस पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू कर दी गयी है। पंचायत के मुखिया रंजन देवी की पहल पर कई योजनाओं को स्वीकृत कराया गया है। जिससे पंचायत में सड़क, पेयजल, विद्युतीकरण की दिशा में अपडेट गति मिलेगी। पंचायत में मूलभूत सुविधाओं को बहाल होंगे। इसमें शुद्ध पेयजल, सड़क, स्वच्छता को लेकर शौचालय निर्माण को अपडेट किया जाएगा। इतना ही नहीं गांवों से पलायन रोकने के लिए रोजगार की भी समुचित व्यवस्था भी की जाएगी। ताकि ग्रामीण प्रवेश में हर सुविधा बहाल हो सके। पंचायत के मुखिया रंजन देवी ने बताया कि चौमुखी विकास के लिए सभी सड़कों का पक्कीकरण किया जाएगा। यह काम हर हाल में वर्ष 2015 तक पूरा कर लिया जाएगा। यह काम हर हाल में वर्ष 2015 तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं छेदी मियां के घर से बच्ची यादव के घर तक जाने वाली सड़क पर पांच लाख राशि खर्च होगी। वहीं पंचायत के बिमल मंडल के घर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय दीराचांदपुर तक जाने वाली सड़क पर चार लाख 99 हजार राशि खर्च होगी। यह सड़क निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करा दिया जाएगा।

हर घर में होगा शौचालय : पंचायत के मुखिया ने बताया कि बीमारी से बचाव और स्वच्छता को लेकर वे कृतसंकल्पित है। इस दिशा में गांव में शौचालय निर्माण हेतु आवेदन फार्म भराकर लिया जा रहा है। साथ ही पेयजल के लिए भी लोग आवेदन दे रहे हैं ताकि पंचायत का एक भी परिवार शुद्ध पेयजल की सुविधा से वंचित नहीं रह सके।

chat bot
आपका साथी