कुपोषण मुक्त बिहार के लिए नुक्कड़ नाटक

संवाद सूत्र, बारसोई (कटिहार) : समेकित बाल विकास परियोजना निदेशालय के 'बाल कुपोषण मुक्त बिहार' योजना

By Edited By: Publish:Sun, 26 Oct 2014 10:28 PM (IST) Updated:Sun, 26 Oct 2014 10:28 PM (IST)
कुपोषण मुक्त बिहार के लिए नुक्कड़ नाटक

संवाद सूत्र, बारसोई (कटिहार) : समेकित बाल विकास परियोजना निदेशालय के 'बाल कुपोषण मुक्त बिहार' योजना के तहत कलाकारों का कला जत्था इन दिनों बारसोई प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर रहा है। इसी क्रम में रविवार सुबह जमीरा पंचायत के जमीरा गांव में कलाकारों ने लोगों को अपने नन्हें-नन्हें बच्चों के सही परवरिश करने व कुपोषण से बचाने के लिए नाटक के जरिए प्रेरित व जागरूक किया। इस बीच कलाकारों ने गीत, संगीत व नाटक का प्रयोग कर खेल-खेल में अपना संदेश दे डाला। वहीं सीडीपीओ निकहत आरा ने बताया कि उक्त अभियान 2014 से 2018 तक चलेगा और हमने संकल्प लिया है कि भारत को कुपोषण मुक्त करके रहेंगे। वहीं कलाकारों की टोली प्रत्येक पंचायत के मुख्य स्थानों में जाकर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। वहीं इस अवसर पर कला जत्था निर्देशक कंचन सागर, कलाकार संजीव पासवान, मेघा, गुड्डी, मनोज दास, शक्ति राय, जितेंद्र उरांव, रवि रंजन, राजा, विकास पासवान एवं महिला सुपरवाइजर अंबे कुमारी इत्यादि व्यक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी