मदरसा में नियुक्ति को लेकर हुई परीक्षा में अनियमितता

= दिया गया हस्तलिखित प्रश्न पत्र, दो घंटा विलंब से शुरू हुई परीक्षा संवाद सूत्र, कदवा (कटिहार) : प

By Edited By: Publish:Sun, 26 Oct 2014 10:28 PM (IST) Updated:Sun, 26 Oct 2014 10:28 PM (IST)
मदरसा में नियुक्ति को लेकर हुई परीक्षा में अनियमितता

= दिया गया हस्तलिखित प्रश्न पत्र, दो घंटा विलंब से शुरू हुई परीक्षा

संवाद सूत्र, कदवा (कटिहार) : प्रखंड के मदरसा समीरे इस्लामिक परलिया में आलिम पद पर नियुक्ति हेतु ली जा रही परीक्षा में काफी अनियमितता बरती गयी। परीक्षा निर्धारित समय से दो घंटा विलंब से लिया गया व अभ्यर्थियों को हस्तलिखित प्रश्न पत्र दिया गया। रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित परीक्षा में नौ अभ्यार्थियों ने भाग लिया। आलिम पद पर एक की बहाली होना है। मदरसा बोर्ड के एक्सपर्ट मो. रहमतुल्ला समय पर मदरसा नहीं पहुंच पाये। जिसके कारण निर्धारित समय से दो घंटा विलंब से परीक्षा शुरू हुआ। वहीं साथ लाये प्रश्न पत्र का अभ्यर्थियों द्वारा विरोध करने पर पुन: कमेटी के द्वारा हाथ से लिखकर प्रश्न पत्र तैयार कर परीक्षा ली गयी। स्थानीय लोगों ने कहा कि परीक्षा में पारदर्शिता का घोर अभाव है। एक कमरे में सभी अभ्यर्थी साथ बैठे कर परीक्षा दे रहा था।

----------

क्या कहते मदरसा सचिव : इस संबंध में पूछने पर मदरसा सचिव मो. रइसउद्दीन खां ने बताया कि मदरसा बोर्ड के एक्सपर्ट के साथ पांच लोगों की कमेटी है जो परीक्षा का संचालन करती है। अनियमितता की कोई बात नहीं है।

---------

क्या कहते हैं एक्सपर्ट : इस संबंध में पटना मदरसा बोर्ड से आये एक्सपर्ट मो. रहमतुल्ला ने बताया कि 80 नंबर की परीक्षा होगी एवं 20 नवम्बर का मौखिक परीक्षा लिया जाएगा। अव्वल आए अभ्यर्थी का बोर्ड चयन करेंगे। बहरहाल परीक्षा संचालन के तौर-तरीके को देख अनियमितता की बू स्पष्ट नजर आती है।

chat bot
आपका साथी