कर्मियों के टोटे पर चढ़ी प्रतिनिधियों की त्योरियां

संवाद सूत्र, कुर्सेला (कटिहार) : शुक्रवार को डाक बंगला के प्रांगण में प्रखंड प्रमुख मनीष सिंह की अध्

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 09:21 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 09:21 PM (IST)
कर्मियों के टोटे पर चढ़ी प्रतिनिधियों की त्योरियां

संवाद सूत्र, कुर्सेला (कटिहार) : शुक्रवार को डाक बंगला के प्रांगण में प्रखंड प्रमुख मनीष सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड, अंचल, स्वास्थ्य विभाग एवं थाना के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि प्रखंड एवं अंचल में कर्मचारी के अभाव में विकास कार्य बाधित हो रहा है तथा आम नागरिक का कार्य प्रभावित होता है। जबकि इस संबंध में जिला प्रशासन से बार-बार लिखित अनुरोध करने के बावजूद भी कर्मियों की पदस्थापना नहीं हो रही है। पंचायत जनप्रतिनिधियों ने इस रवैये पर खेद जताते हुए प्रशासन व सरकार से अविलंब इस दिशा में ठोस कदम उठाने का अनुरोध किया। छठ पर्व पर प्रखंड के सभी घाटों की साफ-सफाई एवं बिजली की व्यवस्था का भी निर्णय लिया गया। इस कार्य के लिए संबंधित पंचायत के मुखिया एवं अंचलाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर से यह मुद्दा उठाया कि विकलांग एवं कुछ आम नागरिक जो बीपीएल धारी है। उनका नाम इंदिरा आवास के प्रतीक्षा सूची में नहीं रहने के कारण वह इंदिरा आवास के लाभ से वंचित है। उनका नाम इंदिरा आवास के सूची में जोड़ने का निर्णय लिया गया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोशाक राशि एवं सुखा राशन वितरण में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग नहीं लेने पर नाराजगी जताते हुए इसमें सुधार की आवश्यक बतायी। बैठक में जनहित में कई प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मबीर कुमार, सीओ शंकर लाल विश्वास, अनि श्याम बाबू राय, जिला पार्षद उमेश यादव, उपप्रमुख विनोद रविदास, मुखिया रंजना देवी, सत्यनारायण मंडल, बबलू सिंह, लाल बहादुर मंडल, संजीव कुमार, पंसस दीपक सिंह, अनिल सिंह, ननकी देवी, सुनिल साह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजेश ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता महेश राय, बरुण मंडल, लखन पाल महलदार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी