पटाखों के बाजार से फैल रहा हादसों का गंध

संवाद सहयोगी कटिहार: दीपावली को लेकर शहर में पटाखों का बाजार भी सज गया है। इन बाजारों से हादसों की ब

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 09:09 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 09:09 PM (IST)
पटाखों के बाजार से फैल रहा हादसों का गंध

संवाद सहयोगी कटिहार: दीपावली को लेकर शहर में पटाखों का बाजार भी सज गया है। इन बाजारों से हादसों की बू भी निकलने लगी है। थोड़ी सी चूक दीपावली के रंग में भंग डाल सकता है।

इसकी वजह भी साफ है। जिला प्रशासन के स्तर से महज 20 दुकानदारों को पटाखा बेचने का लाइसेंस प्राप्त है। उसमें भी महज चार ने रेनूवल कराया है। जबकि शहर में औसतन पांच सौ दुकानें सजी हुई है। दुकान का स्थान आदि भी कोई निर्धारित नहीं है। शहर के सबसे व्यस्त मार्केट मंगलबाजार जहां हर वक्त लोगों का जमावड़ा लगा रहता है वह भी बारूद के ढ़ेर पर खड़ा है। जहां एक छोटी सी चूक बड़े हादसे का सबब बन सकती है। शहर के विभिन्न मार्केटों में खुलेआम पटाखों की बिक्री एवं भंडारण किया जा रहा है। यह आलम मंगल बाजार का हीं नहीं एमजी रोड, बड़ा बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी खुलेआम पटाखों की बिक्री की जा रही है। जानकारी के अनुसार भीड़भाड़ वाले इलाकों में पटाखों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध होता है। साथ ही पटाखों की बिक्री के लिये अनुज्ञप्ति लेने के बाद खुले स्थान में बेचने का प्रावधान है। लेकिन महज दो चार लोगो की अनुज्ञप्ति पर ही पूरे बाजार में पटाखों की बिक्री की जाती है।

chat bot
आपका साथी