पैक्स चुनाव में मतदाताओं को मिलेंगे पांच तरह के मतपत्र

पेज पांच- संवाद सूत्र नुआंव स्थानीय प्रखंड में होने वाले पैक्स चुनाव में मतदाताओं को एक साथ पांच तरह के मतपत्र दिए जाएंगे। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मतदान के दिन मतदाताओं को एक साथ पांच तरह के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 04:11 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 04:11 PM (IST)
पैक्स चुनाव में मतदाताओं को मिलेंगे पांच तरह के मतपत्र
पैक्स चुनाव में मतदाताओं को मिलेंगे पांच तरह के मतपत्र

स्थानीय प्रखंड में होने वाले पैक्स चुनाव में मतदाताओं को एक साथ पांच तरह के मतपत्र दिए जाएंगे। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मतदान के दिन मतदाताओं को एक साथ पांच  तरह के  मत पत्र दिए जाएंगे। जिसमें पहला अध्यक्ष पद के मत पत्र का रंग लाल होगा। मतदाता द्वारा मुद्रित मत पत्र में अंकित पुरुष या महिला उम्मीदवारों में से किसी एक पुरुष या महिला उम्मीदवारों के नाम के सामने स्वास्तिक चिन्ह का मुहर लगाने पर ही मत स्वीकार किया जाएगा। दूसरी अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति कोटि के सदस्य पद के लिए मतपत्र का रंग नीला होगा। तीसरा अत्यंत पिछड़ा वर्ग एनेक्सचर एक कोटि के सदस्य पद के लिए मत पत्र का रंग काला होगा। चौथा पिछड़ा वर्ग एनेक्सचर दो कोटि से प्रबंधक समिति के सदस्य के पद के मत पत्र का रंग हरा होगा। पांचवा एवं अंतिम मतपत्र सामान्य कोटि के प्रबंधक समिति के सदस्य पद का मतपत्र नारंगी होगा। यह जानकारी बीसीओ यशवंत नारायण सिंह ने दी।

chat bot
आपका साथी