शहीदों के नाम दीये जलाकर किया नमन

एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार की शाम विभिन्न स्थानों पर दीया जलाकर शहीद जवानों को नमन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Oct 2019 12:21 AM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 06:17 AM (IST)
शहीदों के नाम दीये जलाकर किया नमन
शहीदों के नाम दीये जलाकर किया नमन

एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार की शाम विभिन्न स्थानों पर दीया जलाकर शहीद जवानों को नमन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने शहीद जवानों को याद करते हुए उनके परिवार की सुख शांति व तरक्की के लिए ईश्वर से प्रार्थना किए। उपस्थित लोगों ने कहा कि एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम काफी सराहनीय है। लोगों के लिए यह प्रेरणादायक है।

दीपावली पर्व के उत्साह व उमंग में लोग देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों को भूल जाते हैं। लेकिन यह कार्यक्रम शुरू कर लोगों को एक सीख दी गई है और इससे यह संदेश जाता है कि शहीद जवानों को हमें याद करना चाहिए। इससे उनके परिवार को बल मिलता है। कार्यक्रम में श्री साईं स्वास्तिक एजेंसी के कर्मी विजय यादव, धीरज कुमार श्रीवास्तव, अजहर गदी, अखिलेश पांडेय, अक्षय पांडेय, जय राम सिंह, अनिल कुमार सिंह, सोनी अली, हाफिज गदी, पूजा कुमारी, ओम सिंह, धर्मेद्र कुमार श्रीवास्तव के अलावा स्वास्तिक हीरो एजेंसी में इमरान खां, अजय कुमार, राकेश कुमार, इरशाद, राजेश, पंकज, उमेश, मुकेश, वसीम, बिट्टू, निशा, पूजा, अजय मिस्त्री, विरेंद्र मिस्त्री, प्रियंका कुमारी, प्रिस, हुसैन सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी