सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अनौपचारिक कर्मी खुश

स्थानीय बाजार के महावीर मंदिर में हुई बैठक में अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 03:05 AM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 03:05 AM (IST)
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अनौपचारिक कर्मी खुश
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अनौपचारिक कर्मी खुश

कैमूर। स्थानीय बाजार के महावीर मंदिर में हुई बैठक में अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए एक दिवसीय अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया। अखंड हरिकीर्तन के समापन पर प्रसाद वितरण कर खुशी जाहिर की। संघ के अधिकारी काशीनाथ ¨सह, सर्व जीत राम, शंभू नाथ ¨सह, महेंद्र राम, दौलत देवी, शकुंतला देवी, कलावती देवी, आशा देवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला अनुदेशकों के पक्ष में है। इस फैसले का अनौपचारिक अनुदेशक संघ स्वागत करता है। सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय ने कहा है कि अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को सरकार चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी पद पर समायोजन करें। कोर्ट के इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए अनौपचारिक संघ ने प्राचीन महावीर मंदिर परिसर में अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया। इस दौरान करीब ढ़ाई सौ अनुदेशक मौजूद रहे, जिसमें महिलाएं भी उपस्थित रही। काशी नाथ ¨सह ने बताया कि लंबी लड़ाई के बाद अनौपचारिक अनुदेशकों को न्यायालय से न्याय मिला है। सालों पहले जो हमलोग मेहनत किए थे उसका नतीजा अब मिला है। कोर्ट के फैसले का हम सब स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि सरकार भी न्यायालय के फैसले का सम्मान करेगी।

chat bot
आपका साथी