स्मार्ट गांवों के निर्माण से देश का होगा विकास

स्मार्ट विलेज के निर्माण से देश और मजबूत होगा, स्मार्ट सिटी से नहीं। देश की आत्मा गांव में निवास करती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Dec 2017 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Dec 2017 03:00 AM (IST)
स्मार्ट गांवों के निर्माण से देश का होगा विकास
स्मार्ट गांवों के निर्माण से देश का होगा विकास

कैमूर। स्मार्ट विलेज के निर्माण से देश और मजबूत होगा, स्मार्ट सिटी से नहीं। देश की आत्मा गांव में निवास करती है। यह बातें राजद के नेता सह पूर्व सांसद जगदानन्द ¨सह ने प्रखंड के छांवों गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कैमूर जिला में चार विधानसभा है। यहां संसाधनों को जुटाने में हमने सूबे के सरकार व देश की सबसे बड़ी पंचायत से आपकी हिस्सेदारी को दिलाने का काम किया। आपकी हिस्सेदारी को हमने कभी कम नहीं होने दिया। विकास सबके लिए है। चाहे आप किसी धर्म या जाति के हो। पूर्व विधायक अम्बिका ¨सह यादव ने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। पानी, बिजली, सड़क आदि जन समस्याओं को दूर करने में हम कभी पीछे नहीं हटे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुन्नु शर्मा व संचालन शमशेर बहादुर ¨सह ने किया। मौके पर बीरेंद्र ¨सह, मुकेश गुप्ता, देवलाल, सतीश यादव उर्फ ¨पटू,जवाहर ¨बद, पप्पू यादव, शिवबचन राम, सोनू यादव, ¨पकू ¨सह, संजय ¨सह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी