अनुपस्थित 16 कर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, स्पष्टीकरण

जिलाधिकारी के निर्देश बीते दस जनवरी को डीसीएलआर मोहनियां सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी रामगढ़ में प्रखंड कार्यालय के अंतर्गत कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें पदाधिकारी द्वारा कार्यालयों का निरीक्षण 11 बजे से किया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 10:30 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 10:30 PM (IST)
अनुपस्थित 16 कर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, स्पष्टीकरण
अनुपस्थित 16 कर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, स्पष्टीकरण

जिलाधिकारी के निर्देश बीते दस जनवरी को डीसीएलआर मोहनियां सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी रामगढ़ में प्रखंड कार्यालय के अंतर्गत कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें पदाधिकारी द्वारा कार्यालयों का निरीक्षण 11 बजे से किया गया था। निरीक्षण के दौरान प्रखंड कार्यालय, चकबंदी कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदस्थापित लिपिक, कार्यालय परिचारी, कंप्यूटर आपरेटर, महिला पर्यवेक्षिकाएं अनुपस्थित मिली थी। जांच के पदाधिकारी ने जांच प्रतिवेदन डीएम को सौंपा। डीएम ने अनुपस्थित रहने के मामलों को संज्ञान में लेते हुए सभी कर्मियों के वेतन में कटौती करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है। स्पष्टीकरण में संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई करने की भी बात कही। मिली जानकारी के अनुसार अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों में प्रखंड कार्यालय रामगढ़ के प्रधान सहायक मनोज कुमार, लिपिक ओमप्रकाश कुमार, लिपिक कृष्णकांत दूबे, कार्यालय परिचारी मिथलेश कुमार, कंप्यूटर आपरेटर श्रीनिवास तिवारी, चकंबदी कार्यालय रामगढ़ में अमीन अर¨वद कुमार, संतोष पसाद, कार्यालय परिचारी सुरेश प्रसाद यादव, कार्यालय परिचारी तेज नारायण दास, बाल विकास परियोजना कार्यालय रामगढ़ में सहायक विपिन कुमार, एलएस किरन कुमारी, एलएस रीना केसरी, एलएस शबनम खातून, डाटा इंट्री ऑपरेटर धनंजय पांडेय, संग्राम पासवान शामिल है।

chat bot
आपका साथी