गिरफ्तार आरोपित की इलाज के दौरान हुई मौत पर बवाल

स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़री गांव के शराब मामले में गिरफ्तार पूरन चेरो का इलाज पुलिस हिरासत में बनारस में चल रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Dec 2017 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 21 Dec 2017 03:00 AM (IST)
गिरफ्तार आरोपित की इलाज के दौरान हुई मौत पर बवाल
गिरफ्तार आरोपित की इलाज के दौरान हुई मौत पर बवाल

कैमूर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़री गांव के शराब मामले में गिरफ्तार पूरन चेरो का इलाज पुलिस हिरासत में बनारस में चल रहा था। मंगलवार की रात उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई। इस बात की खबर जैसे ही गांव वालों को मिली सभी एकजुट होने लगे। इस बात की खबर पूरे इलाके में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। इसके बाद ग्रामीण शव गांव आने का इंतजार करने लगे। लेकिन दोपहर तक शव नहीं आने पर ग्रामीणों ने बवाल करना शुरू कर दिया। सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीण पहले भगवानपुर थाना चौक को जाम करने का निर्णय लिया। लेकिन निर्णय बदल कर जिला मुख्यालय के एकता चौक को जाम करने का निर्णय हुआ। लेकिन अंतत: ग्रामीणों ने भगवानपुर थाना चौक को जाम कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मी को तत्काल निलंबित करते हुए उन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग पर अड़े थे। उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़री गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने पूरन चेरो को शराब के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस के द्वारा की गई गिरफ्तारी के भय से पूरन चेरो को रास्ते में आने के दौरान ब्रेन हेमरेज हो गया था। जिसको पुलिस ने आनन-फानन में सदर अस्पताल भभुआ में भर्ती कराया था। स्थिति बिगड़ते देख सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। इलाज के दौरान पूरन चेरो की मृत्यु मंगलवार की रात सर सुंदरलाल चिकित्सालय वाराणसी में हो गई। मौत की खबर जैसे ही गांव के लोगों को हुई आसपास के गांव के लोग पुलिस के खिलाफ आक्रोशित होकर बिगुल फूंक दिए। आसपास के सैकड़ों लोगों ने बुधवार को भगवानपुर थाना चौक को जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। लाख समझाने के बाद भी जाम करने वाले मानने को तैयार नहीं हो रहे थे व गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मी को तत्काल निलंबित करने व उन पर हत्या का मुकदमा दायर करने आदि कई मांगों पर अड़े हुए थे। समाचार लिखे जाने तक जाम बरकरार रहा। घंटों थाना चौक जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई व आने-जाने वालों को काफी परेशानी हुई। जाम का नेतृत्व प्रह्लाद ¨बद ने किया।

chat bot
आपका साथी