कुदरा में बंद समर्थकों की वजह से विलंब से खुली ट्रेनें, सड़क यातायात ठप

संवाद सूत्र, कुदरा: पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी द

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 10:21 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 10:21 PM (IST)
कुदरा में बंद समर्थकों की वजह से विलंब से खुली ट्रेनें, सड़क यातायात ठप
कुदरा में बंद समर्थकों की वजह से विलंब से खुली ट्रेनें, सड़क यातायात ठप

संवाद सूत्र, कुदरा: पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों के भारत बंद का कुदरा में सड़क व रेल परिवहन पर विपरीत असर देखने को मिला। बंद की वजह से एनएच 2 सहित अधिकांश सड़कों पर वाहन कम चले तथा ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। बंद समर्थकों ने ग्रामीण क्षेत्रों सहित कुदरा में ओवरब्रिज के समीप एनएच 2 जाम किया। जिसकी वजह से वाहनचालकों व राहगीरों को परेशानी हुई। बंद समर्थक मोदी सरकार के विरोध में तथा पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि व बेरोजगारी कम किए जाने के लिए नारे लगा रहे थे। बंद समर्थकों में प्रखंड प्रमुख सुरेंद्र राम, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अनिल पांडेय, सदन खरवार, उपाध्यक्ष मो. हदीस राइन, पैक्स अध्यक्ष अभय प्रताप ¨सह, अनिल ¨सह, इसरार अंसारी, नंदकुमार ¨सह, मिथिलेश ¨सह, उमेश राय, बच्चा ओझा आदि सहित काफी संख्या में कांग्रेस व राजद कार्यकर्ता तथा आम लोग शामिल थे। बंद समर्थकों ने कुदरा रेलवे स्टेशन के समीप रेल पटरी पर भी प्रदर्शन किया। जिसके चलते अपराह्न 12:30 से 01:05 बजे तक कुदरा स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। स्टेशन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बंद समर्थकों द्वारा रेल चक्का जाम किए जाने की वजह से कुदरा स्टेशन पर अपराह्न 12:50 बजे पहुंची 63293 अप गया मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन अपराह्न 01:05 बजे विलंब से रवाना हुई। बंद की वजह से कुदरा स्टेशन पर तीन माल गाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। बंद को लेकर प्रशासन द्वारा काफी सतर्कता बरती गई थी। विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट व प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई थी।

chat bot
आपका साथी