म्यूजिकल कंपनी के अधिकारियों ने तीन दुकानों में की छापेमारी

बिना लाइसेंस के टी-सीरीज म्यूजिकल कंपनी के नकली सामानों की बिक्री करने के मामले में कंपनी के अधिकारियों ने बुधवार को नगर के वेलकम कम्यूनिकेशन, लक्की इलेक्ट्रानिक व सुमन म्यूजिकल सेंटर पर छापेमारी की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jun 2017 03:06 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jun 2017 03:06 AM (IST)
म्यूजिकल कंपनी के अधिकारियों ने तीन दुकानों में की छापेमारी
म्यूजिकल कंपनी के अधिकारियों ने तीन दुकानों में की छापेमारी

कैमूर। बिना लाइसेंस के टी-सीरीज म्यूजिकल कंपनी के नकली सामानों की बिक्री करने के मामले में कंपनी के अधिकारियों ने बुधवार को नगर के वेलकम कम्यूनिकेशन, लक्की इलेक्ट्रानिक व सुमन म्यूजिकल सेंटर पर छापेमारी की। अधिकारियों ने ग्राहक बन कर टी सीरीज का चिप में गाना अपलोड कराया। तत्पश्चात उक्त दुकानों से तीन लैपटॉप, दो हार्ड डिस्क, 50 चिप बरामद करते हुए दुकानदार गो¨वद कुमार, मो. शहजाद, विनोद कुमार को सामान सहित थाना लेकर पहुंचा। टी सीरीज कंपनी के औरंगाबाद से आए फिल्ड ऑफिसर चंदन कुमार, रोहतास से आए रामाशीष राम व दिव्यांशु श्रीवास्तव तथा आशुतोष कुमार ने बताया कि उक्त दुकानदारों को कई बार लाइसेंस बनवाने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वे अवैध रूप से टी सीरीज के गानों को अपलोड कर सीडी बेचने का कार्य कर रहे थे। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी