नियोजन मेला युवाओं के रोजगार देने में मददगार : डीएम

कैमूर। श्रम संसाधन विभाग के निर्देशानुसार शनिवार को जिला नियोजनालय के तत्वावधान में कृषि

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 05:05 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 05:18 PM (IST)
नियोजन मेला युवाओं के रोजगार देने में मददगार : डीएम

कैमूर। श्रम संसाधन विभाग के निर्देशानुसार शनिवार को जिला नियोजनालय के तत्वावधान में कृषि कार्यालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेला में कुल 1262 युवाओं ने आवेदन डाले। जिसमें 450 युवाओं का चयन किया गया। नियोजन मेला का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने किया। उन्होंने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नियोजन मेला का आयोजन करने से जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगा। ऐसे मेलों के आयोजन होने से जिले के युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में नहीं जाना पड़ेगा। यहां के युवा अपने जिले में ही आवेदन देकर रोजगार पा सकते हैं। जिन युवाओं को इस मेला में रोजगार नहीं मिला वे निराश न हो। ऐसे मेले का आयोजन दुबारा भी किया जायेगा। मेले में सुरक्षा, बीमा, बायो टेक्निक , मार्केटिंग, सेल्स आदि के क्षेत्र की कंपनियों ने अलग-अलग स्टाल लगाकर आवेदन प्राप्त किये। काफी संख्या में जिले के विभिन्न प्रखंडों से युवा रोजगार पाने की तलाश में आये थे। इस मौके पर एडीएम दिलीप कुमार, डीआरडीए निदेशक रवीन्द्र कुमार, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी किशोर कुमार आनंद, जिला कृषि पदाधिकारी भरत सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, श्रम अधीक्षक दिवाकर दुबे, समाज सेवी बिरजू पटेल, परवेज आलम, अंजुम सहित काफी संख्या में पदाधिकारी व समाज सेवी उपस्थित थे। मेला कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला नियोजन पदाधिकारी निशांत कुमार सिंहा ने किया।

इन कंपनियों ने नियोजन मेला में लिया भाग -

1.नवभारत फर्टिलाइजर

2. उन्नत बायो टेक्नोलाजी

3.साईं बायोटेक

4.शिवालिया स्पेनिंग मिल्स

5. एसआईएस एस इलेक्ट्रीकल

7.सोल्यूशन

8.आईसीआईसीआई

9.सेपिरिया सिक्योरिटी

10. पिपल ट्री

11. शिवशक्ति बायोटेक्नोलाजी

12.जय किसन हर्टिकल्चर

13.बीआईजीएस

chat bot
आपका साथी