लेनदेन के विवाद में ऑर्केस्ट्रा संचालक की गोली मारकर हत्या

थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़-देवहलियां पथ पर सहुका नहर पुलिया पर शुक्रवार दोपहर अपराधियों ने स्कूटी सवार आर्केस्ट्रा संचालक की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान थाना व गांव रामगढ़ के स्वर्ण व्यवसायी ज्वाला ठठेरा के 24 वर्षीय पुत्र सोनू ठठेरा के रूप में की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 10:01 PM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 10:01 PM (IST)
लेनदेन के विवाद में ऑर्केस्ट्रा संचालक की गोली मारकर हत्या
लेनदेन के विवाद में ऑर्केस्ट्रा संचालक की गोली मारकर हत्या

थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़-देवहलियां पथ पर सहुका नहर पुलिया पर शुक्रवार दोपहर अपराधियों ने स्कूटी सवार आर्केस्ट्रा संचालक की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान थाना व गांव रामगढ़ के स्वर्ण व्यवसायी ज्वाला ठठेरा के 24 वर्षीय पुत्र सोनू ठठेरा के रूप में की गई।

जानकारी के अनुसार, मोबाइल से फोन कर अपराधियों के बुलाने पर सोनू अपने दो साथियों के साथ स्कूटी पर सवार होकर साहुका गया था। पैसे के लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी के बाद सोनू जब लौटने लगा तो उसे गोली मार दी गई। इसके बाद सोनू के साथ सहुका गए अनुज कुमार व विजय गुप्ता ने उसे स्कॉर्पियो से रेफरल अस्पताल पंहुचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। एंबुलेंस से वाराणसी जाने के दौरान मोहनियां पहुंचते ही युवक ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन सोनू का शव लेकर रामगढ़ थाना पंहुचे। वहां पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया।

डीएसपी रघुनाथ ¨सह ने बताया कि सोनू के हत्यारों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सहुका के धीरज ¨सह यादव व उसके तीन साथियों ने सोनू को गोली मारी है। पुलिस के समक्ष सोनू के साथियों ने जो बयान दिया है उसके अनुसार सोनू रामगढ़ के खोरहरा रोड स्थित अपने पिता ज्वाला ठठेरा की दुकान पर था। उसी समय धीरज ने मोबाइल कॉल कर पैसे लेने के लिए बुलाया। सहुका नहर पर धीरज सोनू को पांच हजार रुपये देने की बात कह रहा था, लेकिन सोनू बीस हजार रुपये मांग रहा था। इसी मामले को लेकर हुई कहासुनी में धीरज ने गोली मार दी। सोनू के पिता ज्वाला ठठेरा ने बताया कि सोनू अपने साथियों के साथ अपने ननिहाल आजमगढ़ जाने वाला था। इसी बीच बुलावे पर वह पैसे लेने सहुका चला गया। एधर, थानाध्यक्ष सर्वेंदू शरद ने वारदातस्थल का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है।

chat bot
आपका साथी