मोबाइल ब्लास्ट करने से ट्रक से टकराई स्कूटी सवार शिक्षिका

थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच विद्यालय बढि़हा में शिक्षिका के पद पर कार्यरत महिला का वाराणसी अपने घर जाने के क्रम में गुरुवार की शाम यू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 12:21 AM (IST) Updated:Mon, 07 Oct 2019 06:26 AM (IST)
मोबाइल ब्लास्ट करने से ट्रक से टकराई स्कूटी सवार शिक्षिका
मोबाइल ब्लास्ट करने से ट्रक से टकराई स्कूटी सवार शिक्षिका

थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बढि़हा में शिक्षिका के पद पर कार्यरत महिला का वाराणसी अपने घर जाने के क्रम में गुरुवार की शाम यूपी के चंदौली के पास अचानक मोबाइल ब्लास्ट कर गया। इससे स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा कमलापति त्रिपाठी सदर अस्पताल चंदौली में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार यूपी के वाराणसी निवासी वंदना कुमारी ग्राम हाटा डॉक्टर ललन राम के मकान में किराए पर रहकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बढि़हा में शिक्षिका के पद पर कार्य करती हैं। बीते तीन अक्टूबर को विद्यालय में दशहरा को लेकर अवकाश के बाद वह अपने घर वाराणसी जा रही थी। इसी क्रम में चंदौली नेशनल हाइवे पर बारिश में भीगने के कारण मोबाइल फोन अचानक ब्लास्ट कर गया। जिस कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। साथ ही हाथ और पैर भी जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा कमलापति त्रिपाठी सदर अस्पताल चंदौली में भर्ती करवाया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया। जिसके बाद इसकी सूचना किसी तरह उनके परिजनों तक पहुंची और परिजनों ने उन्हें वाराणसी के रविद्रपुरी में अलखनंदा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां 12 घंटा के बाद उन्हें होश आया। चिकित्सकों के अनुसार शिक्षिका वंदना कुमारी फिलहाल खतरे से बाहर है।

chat bot
आपका साथी