बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को दी गई खाद्य सामग्री

कैमूर। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा सरकार ने की है। जिसके चलते लोग विभिन्न प्रदेशों में फंसे हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 May 2020 10:02 PM (IST) Updated:Mon, 04 May 2020 06:11 AM (IST)
बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को दी गई खाद्य सामग्री
बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को दी गई खाद्य सामग्री

कैमूर। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा सरकार ने की है। जिसके चलते लोग विभिन्न प्रदेशों में फंसे हुए हैं। लॉकडाउन के दौरान अपने गृह जिले में वापस आने वाले मजदूरों को जिले के समाजसेवी व विभिन्न संस्थाओं के लोगों ने खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। यह कार्य यूपी-बिहार के बार्डर दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के खजुरा में किया गया। कैमूर जिला की सीमा अंतर्गत आने वाले कर्मनाशा बॉर्डर पर हीरो एजेंसी के निदेशक निशांत रमन सिंह उर्फ प्रिस सिंह ने प्रवासी मजदूरों को बिस्किट, पानी के अलावा पूड़ी, सब्जी उपलब्ध कराया। इस मौके पर जिले के समाजसेवी बिरजू सिंह पटेल, स्वास्तिक हीरो के प्रबंधक इमरान फारूखी, अरविद कुमार सिंह, गुड्डू सिंह, प्रशांत कुमार, विनोद कुमार, नीरज कुमार, इरशाद आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे। लगभग चार सौ लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी।

chat bot
आपका साथी