मवेशी लूटपाट करने में लाइनर का काम करने वाला गिरफ्तार

कैमूर। मोहनियां थाना क्षेत्र के पकड़िहार गांव के पास बीते 24 अप्रैल को 32 भैंस की लूट हुई थी। इस मामले में पुलिस ने लाइनर का काम करने वाले रोहतास जिले के अगरेर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी विजेंद्र चौधरी को शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 May 2020 09:13 PM (IST) Updated:Sat, 02 May 2020 09:13 PM (IST)
मवेशी लूटपाट करने में लाइनर का काम करने वाला गिरफ्तार
मवेशी लूटपाट करने में लाइनर का काम करने वाला गिरफ्तार

कैमूर। मोहनियां थाना क्षेत्र के पकड़िहार गांव के पास बीते 24 अप्रैल को 32 भैंस की लूट हुई थी। इस मामले में पुलिस ने लाइनर का काम करने वाले रोहतास जिले के अगरेर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी विजेंद्र चौधरी को शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया गया है।

भैंस लूटकांड में अधौरा थाना क्षेत्र के सलैयां गांव निवासी रामबचन यादव के आवेदन पर तीन अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। मामले के संबंध में एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि घटना की जांच कराने पर टावर डंप, सीडीआर एवं टावर लोकेशन के आधार पर पकड़िहार गांव निवासी उपेंद्र यादव उर्फ पिनवा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस कांड में रोहतास जिले के खुर्माबाद गांव निवासी इकबाल कुरैशी को 28 फरवरी को रिमांड किया जा चुका है। इसके बाद विजेंद्र चौधरी को भी उसके गांव तुर्की से शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसने पूछताछ में बताया है कि वह उपेंद्र यादव उर्फ पिनवा के साथ लाइनर का काम करता है। उसने यह भी बताया कि गांव के ही एक लड़का के अपहरण में वह शामिल था। इसमें मुफ्फसिल थाना से उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वह जमानत पर जेल से बाहर है।

chat bot
आपका साथी