मानव श्रृंखला बनाने को ले टोला सेवकों की बैठक

प्रखंड विकास पदाधिकारी मानेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मद्य निषेध दिवस को ले 21 जनवरी को लेकर बैठक की।

By Edited By: Publish:Mon, 02 Jan 2017 06:03 PM (IST) Updated:Mon, 02 Jan 2017 06:03 PM (IST)
मानव श्रृंखला बनाने को ले टोला सेवकों की बैठक

कैमूर। प्रखंड विकास पदाधिकारी मानेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मद्य निषेध दिवस को ले 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाई जाने को ले भभुआ प्रखंड क्षेत्र के टोला सेवकों की बैठक भागीरथी मुक्ताकाश मंच में हुई। बैठक में महिला व पुरूष टोला सेवक शामिल हुए। बीडीओ ने बताया कि रतवार व बेतरी के प्रखंड सीमा के अंतर्गत मानव श्रृंखला बनाई जानी है। जिसमें एक किमी सीमा के बीच में दो हजार महिला पुरूष शामिल होंगे। मानव श्रृंखला के संबंध में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मद्य निषेध दिवस 21 जनवरी को पूरे जिले में मानव श्रृंखला बना कर किया जाएगा। मानव श्रृंखला में सभी की हिस्सेदारी काफी महत्वपूर्ण है। बैठक में एसआरजी प्रो. कमला ¨सह, जिला समन्वयक ईश्वर लोक ¨सह, प्रखंड समन्वयक दुलारचंद राम, केआरपी सुशीला देवी, टोला सेवक राधेश्याम, इम्तियाज, कामेश्वर शर्मा, सुनीता देवी सहित 61 टोला सेवा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी