शौचालय निर्माण की राशि शीघ्र भेजने का निर्देश

जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिले में निर्माण करने वाले लाभुकों के शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि को ले बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 09:26 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 09:26 PM (IST)
शौचालय निर्माण की राशि शीघ्र भेजने का निर्देश
शौचालय निर्माण की राशि शीघ्र भेजने का निर्देश

जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिले में निर्माण करने वाले लाभुकों के शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि को ले बैठक हुई। बैठक में सभी पंचायत स्तरीय नोडल पदाधिकारियों के साथ वरीय पदाधिकारी बैठक में शामिल रहे। जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि जिले के अंतर्गत कुल 43 हजार वैसे आवेदन हैं जिनकी जिओ टै¨गग का कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन अभी निरीक्षण कर भुगतान करना है। ताकि कोई लाभुक दोबारा राशि न प्राप्त कर लें। इसके संबंध में सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक - दो दिनों के अंदर जांच कर उसका जांच प्रतिवेदन समर्पित करें। इस कार्य में कोई कोताही न की जाए। ताकि शीघ्र लाभुकों को उन्हें प्रोत्साहन राशि दिलाई जा सके। जांच के मामले में भभुआ, मोहनियां, रामगढ़, चैनपुर प्रखंड शामिल हैं। जहां पर आवेदन पत्रों की जांच प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाना है। बैठक में उप विकास आयुक्त केपी गुप्ता, एसडीएम भभुआ अनुपम कुमारी, मोहनियां एसडीएम शिव कुमार राउत, सभी बीडीओ के अलावा जिला जल स्वच्छता समिति के पंकज कुमार, अर¨वद कुमार, रुसी ¨सह के अलावा जिले के वरीय उप समाहर्ता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी