सोलर पैनल की रोशनी से गांवों को जगमग करने की कवायद

जिले की पंचायत एवं गांव ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होंगे। सरकार कई गांव में बिजली के लिए आत्मनिर्भर बनाने की कवायद तेज कर दी है। जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत जिले के 22 पंचायत सरकार भवन के अलावा विद्यालयों व प्रखंड कार्यालयों पर भी सौर ऊर्जा से बिजली की आपूर्ति करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:20 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:14 AM (IST)
सोलर पैनल की रोशनी से गांवों को जगमग करने की कवायद
सोलर पैनल की रोशनी से गांवों को जगमग करने की कवायद

जागरण संवाददाता, भभुआ: जिले की पंचायत एवं गांव ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होंगे। सरकार कई गांव में बिजली के लिए आत्मनिर्भर बनाने की कवायद तेज कर दी है। जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत जिले के 22 पंचायत सरकार भवन के अलावा विद्यालयों व प्रखंड कार्यालयों पर भी सौर ऊर्जा से बिजली की आपूर्ति करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इन सभी भवनों पर सोलर पावर का अधिष्ठापन करने की कार्रवाई शीघ्र शुरू कर दी जाएगी। सोलर पैनल के अधिष्ठापन का कार्य ब्रेड़ा द्वारा कराया जाएगा। इस संबंध में ब्रेडा के कनीय अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि जिले के 22 पंचायत सरकार भवनों पर दो किलो वाट के सोलर पैनल को लगाया जाएगा। जबकि विद्यालयों में अलग-अलग किलो वाट के सोलर पैनल को लगाने की योजना है। उन्होंने कहा कि इसी तरह से प्रखंड कार्यालयों पर भी अलग-अलग किलो वाट के सोलर पैनल लगाए जाएंगे। पंचायत सरकार भवन व विद्यालयों को चिह्नित कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को करने के लिए चिह्नित की गई कंपनी के द्वारा ही सोलर पैनल लगाने का काम किया जाएगा। बता दें कि सोलर पैनल से मिलने वाली रोशनी से अब जिले के विभिन्न संस्थानों को जगमग किया जाएगा। वहीं प्रतिमाह खर्च होने वाले हजारों रुपये बिजली बिल की भी बचत होगी।

प्रखंडवार लगने वाले सोलर पैनल के किलो वाट का आंकड़ा-

भभुआ- 10

रामपुर - 4

अधौरा - 4

चैनपुर - 5

दुर्गावती - 5

रामगढ - 5

मोहनियां - 5

कुदरा - 5

चांद - 5

भगवानपुर - 5

नुआंव - 5

इन विद्यालयों में अलग-अलग किलो वाट के लगाए जाएंगे सोलर पैनल

हाई स्कूल भभुआ - 10

हाई स्कूल भगवानपुर, - 4

एसएस हाई स्कूल अधौरा - 4

हाई स्कूल चैनपुर - 3

हाई स्कूल दुर्गावती - 5

हाई स्कूल रामगढ़ - 7

शांति बालिका ग‌र्ल्स स्कूल मोहनिया - 4

जहानाबाद हाई स्कूल - 4

गाधी स्मारक हाई स्कूल चांद - 4

हाई स्कूल रामपुर - 4

हाई स्कूल, नुआंव - 4

chat bot
आपका साथी