नुआंव में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर की आगजनी

संवाद सूत्र, नुआंव: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट में बदल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 07:01 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 07:01 PM (IST)
नुआंव में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर की आगजनी
नुआंव में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर की आगजनी

संवाद सूत्र, नुआंव: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट में बदलाव कर अध्यादेश लाने के निर्णय के विरोध में गुरुवार को भारत बंद का व्यापक असर नुआंव में देखा गया। जगदेव स्मारक के पास बक्सर रामगढ पथ को जाम कर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि इस एक्ट में बिना जांच के दंड का प्रावधान है और अधिकांश मामले में इसका दुरुपयोग होता आया है। इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया।जाम के दौरान लोगों को काफी परेशानी हुई। लेकिन प्रशासन के सहयोग से एंबुलेंस एवं स्कूली बच्चों के गाड़ी निकालने के लिए रास्ता दिया गया। बाद में प्रदर्शनकारियों ने पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।। जाम करने वालों में अरुण ¨सह, बंटी ¨सह, सीटू जायसवाल, विक्की पांडेय व युवा वर्ग के लोग थे। थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को समझा कर जाम हटवाया और आवागमन को सुचारु रुप से चालू कराया।

chat bot
आपका साथी