जांच में बंद पाई गईं पेयजल निश्चय योजनाएं

कुदरा। मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना का निर्माण कार्य प्रखंड के अधिकांश वार्डों में अधर में है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 12:11 AM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 12:11 AM (IST)
जांच में बंद पाई गईं पेयजल निश्चय योजनाएं
जांच में बंद पाई गईं पेयजल निश्चय योजनाएं

कुदरा। मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना का निर्माण कार्य प्रखंड के अधिकांश वार्डों में अधर में है। वहीं जिन वार्डों में यह कार्य पूर्ण प्रतिवेदित है वहां भी ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा के निर्देश पर पिछले दिनों पूर्ण प्रतिवेदित वार्डों में धरातल पर कराए गए सत्यापन में प्रखंड अंतर्गत पेयजल निश्चय की योजनाएं बंद पाई गईं। सरकार द्वारा कराई गई इस जांच में जिला मुख्यालय से आई टीम ने पिछले 17 अगस्त को पूर्ण प्रतिवेदित वार्डों में ग्रामीण पेयजल निश्चय योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया था। इसके तहत नेवरास पंचायत के नेवरास गांव के वार्ड संख्या 12 व वैना गांव के वार्ड संख्या 3 तथा देवराढ़ कला खुर्द पंचायत के देवराढ़ गांव के वार्ड संख्या 6 में ग्रामीण पेयजल निश्चय योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया गया था। लेकिन इन तीनों स्थानों में किसी भी जगह पर योजनाओं को चालू हालत में नहीं पाया गया। नेवरास वार्ड संख्या 12 में पेयजल निश्चय योजना के चालू नहीं रहने के जो कारण बताए गए हैं, उनमें स्टार्टर की खराबी, संचालनकर्ता की अनुपलब्धता तथा विद्युत आपूर्ति का अभाव शामिल हैं। पंचायत के वैना गांव स्थित वार्ड संख्या 3 तथा देवराढ़ कला खुर्द के देवराढ़ गांव में स्थित वार्ड संख्या 6 में भी ये सारी कमियां पाई गईं। इसके अलावा उन जगहों पर पानी टंकी का अभाव भी पाया गया। जांच दल में शामिल अभियंता शनि राज रंजन ने इस संबंध में बताया कि पानी टंकी 10 हजार लीटर का होना चाहिए था। जो 5 हजार लीटर का ही पाया गया। बताते चलें कि हर घर नल का शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजनाओं को लेकर पंचायती राज विभाग काफी गंभीर है। प्रदेश के विभिन्न स्थानों से योजनाओं में मिल रही गड़बड़ियों की शिकायतों के आलोक में विभाग द्वारा इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित लोगों के प्रशिक्षण समेत कई तरह के उपाय किए गए हैं। इन्हीं उपायों के तहत विभाग के प्रधान सचिव ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखकर पूर्ण प्रतिवेदित वार्डों में पेयजल निश्चय योजनाओं का पिछले माह सरजमीं पर भौतिक सत्यापन कराया था। इस सिलसिले में विभागीय निर्देश के अनुरूप कुदरा प्रखंड में भी पूर्ण प्रतिवेदित वार्डों में योजनाओं का भौतिक सत्यापन कराया गया था। जिसकी रिपोर्ट विभाग द्वारा सार्वजनिक कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी