जिले में पशुपालन को बढ़ावा देने में जुटा विभाग

जिले में कृषि के साथ-साथ लोग पशुपालन को भी काफी अहमियत देते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 06:05 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 07:38 PM (IST)
जिले में पशुपालन को बढ़ावा देने में जुटा विभाग
जिले में पशुपालन को बढ़ावा देने में जुटा विभाग

जिले में कृषि के साथ-साथ लोग पशुपालन को भी काफी अहमियत देते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोग पशुपालन कर उससे उत्पादित होने वाले वस्तुओं को बाजार में बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण तक करते हैं। लेकिन कुछ लोग आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण पशुपालन नहीं कर पाते। ऐसे में पशु पालन विभाग ने जिले में वैसे लोग जो पशुपालन करने के इच्छुक हैं उनके लिए बैंक से अनुदानित दर पर ऋण मुहैया करा रहा है। इसको लेकर लोगों ने विभिन्न पशुओं के पालन को लेकर विभाग में आवेदन किया है। जिनके आवेदनों की जांच पूरी कर विभाग द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला पशुपालन पदाधिकारी अर¨वद कुमार ¨सहा ने बताया कि जिले में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए लगातार सर्वे कराया जा रहा है। अब तक सर्वे में यह सामने आया है कि अधिकांश लोग गौ पालन में रुचि लेते हैं। लेकिन अन्य पशु पालन की तरफ भी कई लोगों की रुचि है। गौ को छोड़ कर अन्य तरह के पशुपालन व उत्पादन में लोग आगे आ रहें हैं। इस वर्ष अब तक मुर्गी फार्म के लिए 84 लोगों ने आवेदन किया है। इनमें छह लोगों का आवेदन चयन कर लिया गया है। वहीं अंडा उत्पादन में 18 आवेदन में आठ, मांस उत्पादन में 84 में छह व बकरी पालन में 22 में तीन को चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी तक सभी चयनित आवेदनों को सचिवालय में भेज दिया जाएगा। वहां से स्वीकृति होने पर आवेदन बैंक में जाएंगे। जहां से पशुपालकों को अनुदानित दर पर ऋण मुहैया कराया जाएगा। जिससे वे पशुपालन का कार्य शुरू कर सके। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर इसकी जांच भी की जाती है।

chat bot
आपका साथी