पांच दिन पहले लापता हुए युवक का शव धान के खेत से बरामद

थाना क्षेत्र के भदौला गांव में पिछले पांच दिनों से लापता युवक का शव गुरुवार को धान के खेत में पाया गया। वज्रपात से उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मृतक गांव के ही गोपाल पासवान का पुत्र रमेश पासवान (25 वर्ष) है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई में जुटी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 12:09 AM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 12:09 AM (IST)
पांच दिन पहले लापता हुए युवक का शव धान के खेत से बरामद
पांच दिन पहले लापता हुए युवक का शव धान के खेत से बरामद

थाना क्षेत्र के भदौला गांव में पिछले पांच दिनों से लापता युवक का शव गुरुवार को धान के खेत में पाया गया। वज्रपात से उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मृतक गांव के ही गोपाल पासवान का पुत्र रमेश पासवान (25 वर्ष) है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह वह अपने घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटा था। आसपास व रिश्तेदारों के यहां तलाश करने के बाद भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने कुदरा थाना में गुमशुदगी की लिखित सूचना दी। जिसकी प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस भी युवक की तलाश में जुटी थी। तब किसी को यह मालूम नहीं था कि युवक का शव गांव के धान के खेत में ही पड़ा हुआ है। इस बात की जानकारी ग्रामीणों को तब हुई जब गुरुवार को खेत में खाद डाल रहे किसान की उस पर नजर पड़ी। धान के जिस खेत में युवक का शव बरामद हुआ वह भदौला गांव के रिहायशी बस्ती से करीब एक किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व दिशा में मौजूद है। ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती से दूर होने के चलते बिना काम के कोई उस ओर नहीं जाता था। इसलिए पहले किसी को इस बात की जानकारी नहीं हो पाई। जहां शव मिला वहां के धान के कुछ पौधे जले हुए हैं। युवक के शरीर पर भी जलने का निशान है। इसलिए ग्रामीणों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि वज्रपात की वजह से युवक की मौत हो गई होगी। बताया जा रहा है कि रविवार को इलाके में आकाशीय बिजली काफी कड़क रही थी। थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि लंबे समय तक खेत में पड़े होने के चलते युवक का शरीर सड़ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

chat bot
आपका साथी