प्रवासियों के सड़क जाम करने को नेतागिरी समझ रहे सीओ

कोरोना काल में सब परेशान हैं। बाहर से आ रहे प्रवासी किस कष्ट से अपने जिला तक पहुंच र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 May 2020 04:28 PM (IST) Updated:Mon, 18 May 2020 04:28 PM (IST)
प्रवासियों के सड़क जाम करने को नेतागिरी समझ रहे सीओ
प्रवासियों के सड़क जाम करने को नेतागिरी समझ रहे सीओ

कोरोना काल में सब परेशान हैं। बाहर से आ रहे प्रवासी किस कष्ट से अपने जिला तक पहुंच रहे हैं यह शायद किसी से छुपा नहीं है। गृह जिला आने के बाद भी उन्हें घर परिवार से 14 दिन अलग रहना किसी मुसीबत से कम नहीं। फिर भी अपने गांव समाज को सुरक्षित रखने के लिए प्रवासी सरकार के हर गाइडलाइन को मान रहे हैं। प्रशासन द्वारा भी प्रवासियों को हर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। फिर भी कहीं न कहीं कुछ कमी हो ही जा रही है। इसको लेकर क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी यदि हंगामा या सड़क जाम करें तो प्रशासन उनकी समस्या हल करने की बजाए उन पर नेतागिरी करने का आरोप लगाए तो यह आश्चर्य की ही बात है। दरअसल सोमवार को बेतरी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बाहर से आए प्रवासी खाना नहीं मिलने पर हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिए। सड़क जाम के दौरान सेंटर का खाट, फोल्डिग सब ले आ कर सड़क पर रख दिए। लगभग आधा घंटा के बाद पहुंचे भभुआ सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव व भभुआ थाना के एएसआइ सुनील पासवान ने प्रवासियों को समझाया। इसके बाद भी क्वारंटाइन सेंटर जाने की बजाए रेड जोन वाले प्रदेशों से आए कुछ प्रवासी अपने घर भाग गए। प्रवासियों का आरोप था कि उन्हें खाना नहीं मिल रहा है। तब सीओ के स्तर से यह कहा गया कि आपलोग रेड जोन एरिया से आए हैं तो प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर चलिए वहां सभी तरह की व्यवस्था है। वहां खाना मिलेगा। तब कुछ प्रवासी मान कर क्वारंटाइन सेंटर चले गए। वहीं कुछ प्रवासी गांव में भाग गए। इस बावत जब सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव से दूरभाष पर पूछा गया तो उन्होंने एक वाक्य में सवाल का जवाब दिया कि वहां कुछ नहीं नेतागिरी की जा रही है। कुछ प्रवासियों के घर भागने के सवाल पर कहा कि भागने को तो कोई कहीं से भाग सकता है। इसमें हमसे क्यों पूछ रहे हैं। वहीं इस संबंध में मुखिया अजय पटेल ने कहा कि बेतरी गांव के क्वारंटाइन सेंटर पर 39 बेड लगाया गया है। पानी और शौचालय की व्यवस्था है। किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन खाना देने का कोई प्रावधान नहीं है।

chat bot
आपका साथी