पुलिस की मौजूदगी में शव का हुआ दाह संस्कार

स्थानीय थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में सोमवार की रात 75 वर्षीय शिव लोचन राम उर्फ छुनी राम क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 03:08 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 03:08 PM (IST)
पुलिस की मौजूदगी में शव का हुआ दाह संस्कार
पुलिस की मौजूदगी में शव का हुआ दाह संस्कार

स्थानीय थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में सोमवार की रात 75 वर्षीय शिव लोचन राम उर्फ छुनी राम की मौत उनके घर में हो गई। इसके बाद शव का दाह संस्कार करने में स्वजनों के सामने कई तरह की समस्या उत्पन्न हो गई। क्योंकि पूर्व के दिनों में एक व्यक्ति की मौत होने पर शव का दाह संस्कार करने में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडा चला था। जिसमें पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। पुन: कोई बवाल न हो इसको देखते हुए पुलिस की मौजूदगी में शव का दाह संस्कार कराया गया। बता दें कि 27 मार्च को नरसिंह राम की मृत्यु हो गई थी। उनके शव को जलाने के लिए दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे से मारपीट हुई थी। इस मारपीट में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हुए थे। दोनों पक्ष से 35 लोगों के ऊपर नामजद प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी। इसी डर से शिवलोचन राम की मौत हो जाने के बाद उनके स्वजन भयभीत थे। इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय थाना को दी। सूचना के बाद थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन पुलिस बल के साथ गांव में पहुंच गए। पुलिस की मौजूदगी में सोमवार की रात लगभग नौ बजे सुवरन नदी के तट के समीप स्थित श्मशान पर शव का दाह संस्कार हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में हुई घटना को लेकर पुलिस सूचना के बाद ही सतर्क हो गई। इसलिए पुलिस की मौजूदगी में सब काम कराया गया। ताकि किसी प्रकार का कोई बवाल न हो।

chat bot
आपका साथी