जिले के 11 विद्यालयों में सौर उर्जा से संचालित लाइटें लगेंगी

ब्रेडा को दी गई कार्य की जिम्मेदारी - बिजली खपत कम करने के उद्देश्य से हुई पहल जागरण संवाददाता भभुआ बिजली की बचत को लेकर सरकार अब विद्यालयों में सौर उर्जा से संचालित उपकरणों को लगाने का कार्य क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 05:09 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 05:09 PM (IST)
जिले के 11 विद्यालयों में सौर उर्जा से संचालित लाइटें लगेंगी
जिले के 11 विद्यालयों में सौर उर्जा से संचालित लाइटें लगेंगी

बिजली की बचत को लेकर सरकार अब विद्यालयों में सौर उर्जा से संचालित उपकरणों को लगाने का कार्य कर रही है। इसके उपयोग के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में अब सरकारी विद्यालयों में बिजली की खपत कम करने के उद्देश्य से सौर उर्जा से संचालित लाइटों को लगाने की पहल की गई है। इस संबंध में ब्रेडा के कनीय अभियंता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों से एक-एक विद्यालय का चयन किया गया है। इन विद्यालयों में सौर उर्जा के माध्यम से प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। यह कार्य ब्रेडा को मिला है। ब्रेडा के कर्मी विद्यालयों में सौर उर्जा के उपकरण लगाने के लिए सर्वे कार्य प्रारंभ है। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में सौर उर्जा के माध्यम से प्रकाश की समुचित व्यवस्था किए जाने का मुख्य उद्देश्य है कि बिजली की खपत कम से कम हो। इसको लेकर विद्यालयों में सौर उर्जा के माध्यम से प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में उच्च विद्यालय भगवानपुर, उच्च विद्यालय नौहट्टा, उच्च विद्यालय जहानाबाद कुदरा, एसएस हाई स्कूल अधौरा, टाउन हाई स्कूल भभुआ, प्रो. शांति बालिका उच्च विद्यालय मोहनियां, उच्च विद्यालय रामगढ़, जायसवाल हाई स्कूल नुआंव, गांधी स्मारक हाई स्कूल चांद, इंद्रासन प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाई स्कूल चांद, उच्च विद्यालय कर्णपुरा दुर्गावती का चयन किया गया है। इन विद्यालयों में सौर उर्जा संचालित लाइटें लगाई जाएंगी।

chat bot
आपका साथी