फ्लिपकार्ट के नाम पर युवक के खाते से उड़ाए नौ हजार रुपए

पर्स बदलने की इच्छा पर पूछा खाता नंबर ओटीपी बताते ही खाता से निकली राशि - एक दिन पूर्व एक व्यवसायी से तीन लाख रुपए की हुई थी ठगी संवाद सूत्र चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नरसिंहपुर में रविवार की दोपहर साइबर अपराधियों के द्वारा एक युवक से फ्लिपकार्ट के नाम पर नौ हजा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 06:15 AM (IST)
फ्लिपकार्ट के नाम पर युवक के खाते से उड़ाए नौ हजार रुपए
फ्लिपकार्ट के नाम पर युवक के खाते से उड़ाए नौ हजार रुपए

थाना क्षेत्र के ग्राम नरसिंहपुर में रविवार की दोपहर साइबर अपराधियों के द्वारा एक युवक से फ्लिपकार्ट के नाम पर नौ हजार रुपए की ठगी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में युवक के द्वारा चैनपुर थाने में ठगी से संबंधित आवेदन दिया गया है। ठगी का शिकार हुए युवक अमरनाथ सिंह पिता नन्हे सिंह ने बताया है कि इनके द्वारा फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन एक पर्स खरीदा गया था। जिसकी कीमत 280 रुपए थी। रविवार की दोपहर फ्लिपकार्ट से भेजे गए पर्स को कुरियर बॉय के द्वारा इन्हें डिलीवर किया गया। जिसके बाद इन्होंने कैश ऑन डिलीवरी के अनुसार पैसा भुगतान कर दिया। जब इन्होंने पैकेट खोलकर देखा तो इन्हें पर्स का साइज बड़ा लगा। जिसे वापस करके दूसरा पर्स मंगवाने के उद्देश्य से फ्लिपकार्ट पर दोबारा फोन किया। उसके कुछ देर के बाद फ़्िलपकार्ट के नाम पर ही इनके मोबाइल पर 8091717338 से फोन आया और बताया गया कि हम फ्लिपकार्ट से बोल रहे हैं। आपकी जो समस्या है वह बताएं। जिसपर इन्होंने पर्स को वापस करने की बात बताई। जिसपर उक्त व्यक्ति के द्वारा पैसा रिफंड करने के लिए बैंक का अकाउंट नंबर मोबाइल नंबर एवं मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी को मांगा गया। जिसे युवक के द्वारा दे दिया गया। उसके दो मिनट के बाद ही इनके मोबाइल पर मैसेज आया कि इनके खाता से 8990 रुपए निकाल लिए गए। जिसके बाद इनके द्वारा अपने बैंक के कस्टमर केयर के नंबर पर इस मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद इस मामले की लिखित शिकायत चैनपुर थाने में की गई है। इस संबंध में चैनपुर थाना प्रभारी संतोष सिंह ने आवेदन मिलने की पुष्टि की। बता दें कि इन दिनों चैनपुर प्रखंड में इस तरह की घटनाएं अधिक हो रही है। बीते शनिवार को मिठाई दुकानदार से नोट बदलने के नाम पर तीन लाख रुपए ठग कर आराम से खरिगांवा बाजार से बोलेरो से निकल गए। इसके पूर्व भी कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसमें लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा दिए हैं। इसके बाद थाना या कस्टमर केयर के यहां शिकायत करने पर भी उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी