मानव श्रृंखला की जागरूकता को लेकर निकाली गई पदयात्रा

जासं भभुआ जल जीवन हरियाली नशा मुक्ति बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के पक्ष में बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला की जागरूकता को लेकर गुरुवार को नगर में पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा शिक्षा विभाग परिसर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 05:30 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 05:30 PM (IST)
मानव श्रृंखला की जागरूकता को लेकर निकाली गई पदयात्रा
मानव श्रृंखला की जागरूकता को लेकर निकाली गई पदयात्रा

जल जीवन हरियाली नशा मुक्ति बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के पक्ष में बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला की जागरूकता को लेकर गुरुवार को नगर में पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा शिक्षा विभाग परिसर से शुरू हुई। पदयात्रा नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर पहुंच कर लोगों से मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए जागरूक की। पदयात्रा को जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यनारायण राम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा यदुवंश राम, जिला साक्षरता कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार, स्थापना पदाधिकारी देवेश चौधरी, डॉ. बाबूलाल राम के अलावा साक्षरता के शिक्षा सेवक जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार रजक, तालीम मरकज के जिलाध्यक्ष इम्तियाज अहमद, तेज नारायण राम, मदन प्रसाद चौरसिया, हरेंद्र प्रसाद, सुशीला देवी, राम सुरेश राम, मंजू कुमारी आदि शामिल रहे। बता दें कि 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए सभी विभागों द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में शिक्षा विभाग के स्तर से भी कई कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी