चैनपुर में भरारी कला तो भभुआ विस के पांच जगहों पर दिखेगा पीएम का भाषण

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का प्रचार अब अंतिम चरण में है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 04:57 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 04:57 PM (IST)
चैनपुर में भरारी कला तो भभुआ विस 
के पांच जगहों पर दिखेगा पीएम का भाषण
चैनपुर में भरारी कला तो भभुआ विस के पांच जगहों पर दिखेगा पीएम का भाषण

कैमूर। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का प्रचार अब अंतिम चरण में है। ऐसे में सभी पार्टी के दिग्गज अपने प्रत्याशी के पक्ष में अपील करने के लिए खुब दौड़ लगा रहे हैं। रोहतास जिले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जिसका डिजिटल प्रसारण जिले के चैनपुर विधानसभा से भरारी कला गांव में शुक्रवार को दिखाया जाएगा। जहां अधिक लोगों के पहुंचने की आशंका है। जबकि सभा स्थल पर पहुंचने से पूर्व रोड शो का आयोजन होगा तथा रोड शो में शामिल लोग जाकर सभा में शामिल होंगे। इसके अलावा भभुआ विधानसभा में पीएम का लाइव भाषण एलइडी के माध्यम से नगरपालिका मैदान भभुआ में, हाईस्कूल स्कूल सोनहन में, रामपुर के इंडियन पब्लिक स्कूल में, बारे गांव में, तथा बिठवार गांव में पीएम के लाइव शो दिखाया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को सारी तैयारियों को पूरा किया गया। सभी स्थलों पर लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई है। वहीं चैनपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी के पास से नीरज पांडेय ने 25 अक्टूबर को रैली तथा हाटा के एक विद्यालय के खेल मैदान में सभा की अनुमति ली है। राजपूत धर्मेंद्र सिंह ने 24 अक्टूबर के लिए चैनपुर विधानसभा में रैली तथा रोड शो का अनुमति लिया है। रामराज शर्मा ने 24 को ही हाटा के खेल मैदान में सभा करने की अनुमति ली है। जबकि 23 अक्टूबर को अधौरा में सत्यानंद शर्मा जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं भाजपा के स्टार प्रचारक 24 को चैनपुर से हाटा तथा चांद तक मनोज तिवारी रोड शो करेंगे।

जबकि भभुआ विधान सभा में 23 अक्टूबर को हवाई अड्डा में रालोसपर सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा व बसपा सुप्रीमो मायावती सभा को संबोधित करेंगी। 24 अक्टूबर को एआइएम के नेता ओवैसी तथा उपेंद्र कुशवाहा हवाई अड्डा में सभा को संबोधित करेंगे। जबकि 24 अक्टूबर को नगरपालिका मैदान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल तथा वीआइपी के सुप्रीमो मुकेश साहनी सभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए संबोधित आरओ से अनुमति लिया गया है।

chat bot
आपका साथी