जीविका दीदियों ने रैली निकाल किया जागरूक

प्रखंड के विभिन्न गांवों में सोमवार को जीविका समूह की दीदियों द्वारा मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। जो स्थानीय प्रखंड के गांव टोडी से निकल कर भगवानपुर मुख्य बाजार से पंचायत भवन भगवानपुरभगवानपुर-भभुआ सड़क होते हुए गांव खीरी तक पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 09:53 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 09:53 PM (IST)
जीविका दीदियों ने रैली  निकाल किया जागरूक
जीविका दीदियों ने रैली निकाल किया जागरूक

प्रखंड के विभिन्न गांवों में सोमवार को जीविका समूह की दीदियों द्वारा मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। जो स्थानीय प्रखंड के गांव टोडी से निकल कर भगवानपुर मुख्य बाजार से पंचायत भवन भगवानपुर,भगवानपुर-भभुआ सड़क होते हुए गांव खीरी तक पहुंची। रैली में शामिल जीविका दीदियों व सदस्यों ने नारा लगा कर लोकसभा चुनाव में मतदान अवश्य करने के लिए आमजनों को जागरूक किया। रैली में शामिल महिलाओं ने तख्ती पर कई तरह के स्लोगन लिखकर हाथ में लिए देखी गई। जिसमें स्वास्थ्य जनतंत्र की पहचान है, सबको शिक्षा व मतदान, मतदाता जागरूकता अभियान तथा उम्र 18 पूरी है मतदान करना जरूरी है आदि स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता रैली में सुनील कुमार, दीपक कुमार, मंजू कुमारी, कंचन कुमारी, रीता, संगीता आदि काफी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल रहे। बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करें इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश प्राप्त है कि वे अपने अपने क्षेत्र में एक एक व्यक्ति को मत देने को जागरूक करें।

chat bot
आपका साथी