अपर निदेशक ने की योजनाओं की स्थलीय जांच

भभुआ अपर निदेशक कृषि अभिकरण सह संयुक्त निदेशक कृषि अभियंत्रण भूमि संरक्षण ने सोमवार को पहाड़ी प्रखंड अधौरा में जल संरक्षण के लिए चल रही योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 12:21 AM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 12:21 AM (IST)
अपर निदेशक ने की योजनाओं की स्थलीय जांच
अपर निदेशक ने की योजनाओं की स्थलीय जांच

भभुआ: अपर निदेशक कृषि अभिकरण सह संयुक्त निदेशक कृषि अभियंत्रण भूमि संरक्षण ने सोमवार को पहाड़ी प्रखंड अधौरा में जल संरक्षण के लिए चल रही योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य में तेजी लाए जाने के साथ-साथ कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस संबंध में सहायक निदेशक कृषि यांत्रिकीकरण आशीष कुमार ने बताया कि पहाड़ी प्रखंड क्षेत्र अधौरा के जमुनीनार, कोल्हुआं पंचायतों के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत 147 पक्के व 21 कच्चे चेकडैम बनाने का कार्य चल रहा है। जिसका औचक निरीक्षण अपर निदेशक ने किया। उन्होंने कहा कि मुख्य उद्देश्य यह है कि वर्षा का पानी संरक्षित हो। ताकि उससे किसान अपनी फसल की सिचाई कर सकें। चेकडैम में संरक्षित किए गए पानी का किसान भरपूर उपयोग बिना किसी शुल्क के करेंगे। सहायक निदेशक ने कहा कि जिले के पहाड़ी क्षेत्र में मैदानी क्षेत्र की तरह ही पटवन की व्यवस्था कर फसलों के उत्पादन की बेहतरी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जल संरक्षण करने से भूगर्भ जल स्तर को गर्मी के दिनों में नीचे जाने से बचाने में काफी सहयोग मिलेगा।

परेड के पूर्वाभ्यास का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण : गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है। सोमवार को नगर के जगजीवन स्टेडियम में चल रहे परेड के पूर्वाभ्यास का डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी राकेश कुमार ने खुली जिप्सी पर सवार होकर निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम-एसपी ने जगजीवन स्टेडियम में चल रही तैयारी का जायजा भी लिया। उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जा रहा है। उधर गणतंत्र दिवस को लेकर अन्य जगहों पर भी सभी तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है। प्रखंड कार्यालयों के अलावा अन्य सरकारी संस्थान व निजी संस्थानों में गणतंत्र दिवस को लेकर रंग-रोगन, साफ सफाई आदि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी