दो वर्षों में उत्पाद विभाग ने शराब मामले में 999 लोगों को किए गिरफ्तार

सरकार ने एक अप्रैल 2016 से बिहार में शराब बिक्री, पीने सहित लाने व ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया था। प्रतिबंध लगते ही जिले का उत्पाद विभाग इस दिशा में सक्रिय हो कर अवैध शराब बेचने वाले व पीने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखते हुए कार्रवाई प्रारंभ की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 10:50 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 10:50 PM (IST)
दो वर्षों में उत्पाद विभाग ने शराब मामले में 999 लोगों को किए गिरफ्तार
दो वर्षों में उत्पाद विभाग ने शराब मामले में 999 लोगों को किए गिरफ्तार

सरकार ने एक अप्रैल 2016 से बिहार में शराब बिक्री, पीने सहित लाने व ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया था। प्रतिबंध लगते ही जिले का उत्पाद विभाग इस दिशा में सक्रिय हो कर अवैध शराब बेचने वाले व पीने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखते हुए कार्रवाई प्रारंभ की। जिसका परिणाम यह रहा कि 999 लोगों की गिरफ्तारी हुई। साथ ही शराब लाने, जाने, बिक्री करने, पीने सहित अन्य में कुल 737 मामले दर्ज हुए। देसी, अंग्रेजी, बियर, महुआ सहित अन्य मादक पदार्थ की जब्ती भी की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि जिले में एक अप्रैल 2016 से 31 दिसंबर 2018 तक उत्पाद विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के तहत 737 मामले दर्ज कर 999 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 16386 लीटर अंग्रेजी शराब व 8612 लीटर बियर व नौ सौ लीटर देसी शराब व ताड़ी तथा प्रतिबंधित 59 लीटर कफ सिरप के साथ 23 हजार 200 किलो फूल महुआ को भी जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अवैध शराब के धंधे में संलिप्त लोगों से सात ट्रक, पांच टेंपो, पांच चार पहिया वाहन के अलावा 121 बाइकें भी जब्त की गई है। जिनमें से दस बाइकों की अब तक नीलामी की जा सकी है। जिसमें विभाग को पांच लाख नौ हजार दो सौ रुपये का राज्सव प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों को दंड दिलाने के लिए विशेष न्यायालय उत्पाद में 38 स्पीड्री ट्रायल चल रहें हैं। साथ ही दो लोगों को शराब के मामले में न्यायालय द्वारा सजा भी सुनाई जा चुकी है। जिसमें कुदरा थाना के टेंगर ¨बद को दस वर्ष की सजा तथा दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं चांद थाना क्षेत्र के रितेश कुमार एक लाख रुपये का जुर्माना व पांच साल की सजा सुनाई गई है। उत्पाद अधीक्षक ने यह भी बताया कि अभी तक उत्पाद विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के तहत जब्त की गई 19 हजार 232 लीटर शराब को भी नष्ट किया जा चुका है। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए लगातार छापेमारी का कार्य किया जा रहा है। यह कार्रवाई जीटी रोड सहित जिला मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार की जा रही है।

chat bot
आपका साथी