22 लाभुकों को मिला योजना का लाभ, 12 को मिली राशि

पेज दो- - 45 लोगों को देना है मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का लाभ संवाद सूत्र भगवानपुर मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत भगवानपुर प्रखंड के सभी नौ पंचायतों में 45 लोगों को लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित है। लेकिन अब तक यह योजना 50 प्रतिशत ही लक्ष्य को प्राप्त कर सकी है। बीडीओ मयंक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Aug 2019 05:06 PM (IST) Updated:Tue, 06 Aug 2019 05:06 PM (IST)
22 लाभुकों को मिला योजना का लाभ, 12 को मिली राशि
22 लाभुकों को मिला योजना का लाभ, 12 को मिली राशि

कैमूर। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत भगवानपुर प्रखंड के सभी नौ पंचायतों में 45 लोगों को लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित है। लेकिन अब तक यह योजना 50 प्रतिशत ही लक्ष्य को प्राप्त कर सकी है। बीडीओ मयंक कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 22 लाभुकों को मुख्यमंत्री परिवहन योजना का लाभ दिया जा चुका है। जिसमें 12 लाभुकों को अनुदान की राशि का भुगतान भी कर दिया गया है। शेष बचे लाभुकों को राशि के अभाव में भुगतान लंबित है। जैसे ही राशि आएगी उसे तत्काल भुगतान कर दिया जाएगा। बताया जाता है कि अनुदान की 50 फीसद राशि या अधिकतम एक लाख तक की राशि अनुदान के रूप में दी जा रही है। बता दें कि सरकार द्वारा सभी गांवों में परिवहन व्यवस्था को सु²ढ़ करने के लिए उक्त योजना चलाई है। इस योजना से जहां सभी गांवों को परिवहन सुविधा उपलब्ध हो जाएगी वहीं लोगों को रोजगार भी मिलेगा। मिले लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन से लेकर प्रखंड स्तरीय प्रशासन द्वारा काफी प्रयास किया जा रहा है। पूर्व में प्रखंडों में शिविर लगा कर लोगों का आवेदन लिया गया। लेकिन अब तक भगवानपुर प्रखंड में 50 प्रतिशत ही यह योजना पूर्ण हुई है। इसके चलते इस योजना का लाभ प्रखंड के लोगों को पूर्ण रूप से नहीं मिल रहा है। लोगों ने बताया कि सरकार की यह योजना अच्छी है। यदि लक्ष्य पूरा हो जाए तो आमलोगों को काफी लाभ होगा। इससे गांव के लोगों को परिवहन सुविधा किसी भी समय उपलब्ध हो जाएगी। लेकिन अभी इस योजना से लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी