16 अल्ट्रासाउंड संचालकों का लाइसेंस रद्द

जिले में सरकारी अस्पताल सहित निजी क्षेत्रों में चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच पड़ताल के बाद सिविल सर्जन ने कुल 18 संवेदकों का लाइसेंस निरस्त कर दिया। उल्लेखनीय है कि भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सभी संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों से प्रतिमाह की रिपोर्ट मांगी गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Dec 2018 09:47 PM (IST) Updated:Thu, 20 Dec 2018 09:47 PM (IST)
16 अल्ट्रासाउंड संचालकों का लाइसेंस रद्द
16 अल्ट्रासाउंड संचालकों का लाइसेंस रद्द

जिले में सरकारी अस्पताल सहित निजी क्षेत्रों में चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच पड़ताल के बाद सिविल सर्जन ने कुल 18 संवेदकों का लाइसेंस निरस्त कर दिया। उल्लेखनीय है कि भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सभी संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों से प्रतिमाह की रिपोर्ट मांगी गई थी। जिससे यह स्पष्ट हो कि कितनी गर्भवती महिलाओं का क्यों अल्ट्रासाउंड किया गया है। इस मामले में कई अल्ट्रासाउंड केंद्रो के संचालकों ने अपनी रिपोर्ट सदर अस्पताल को सौंप दी। लेकिन सरकारी अस्पताल व निजी क्षेत्रों से जुड़े 16 संचालकों ने मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की। इसके चलते सिविल सर्जन ने उक्त 16 अल्ट्रासाउंड संचालकों का लाइसेंस निरस्त कर दिया।

chat bot
आपका साथी