ट्रक की चपेट में आने से चाय दुकानदार की मौत, एनएच जाम

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत खामिदौरा मोड़ के पास नेशनल हाईवे दो पर शुक्रवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से चाय दुकानदार की मौत मौके पर ही हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Aug 2019 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 17 Aug 2019 06:31 AM (IST)
ट्रक की चपेट में आने से चाय दुकानदार की मौत, एनएच जाम
ट्रक की चपेट में आने से चाय दुकानदार की मौत, एनएच जाम

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत खामिदौरा मोड़ के पास नेशनल हाईवे दो पर शुक्रवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से चाय दुकानदार की मौत मौके पर ही हो गई।

जानकारी के अनुसार चाय दुकानदार उस समय सड़क हादसे का शिकार हुआ, जब वह सड़क पार कर कुछ जरूरत क ा सामान खरीदने जा रहा था। मृतक दुकानदार मनोहरपुर डेरा निवासी सत्यनारायण यादव उम्र 62 वर्ष अपने चाय दुकान से जीटी रोड के बने डायवर्सन से खामिदौरा मोड़ पहुंच कर सड़क पार कर रहा था। ठीक उसी समय पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को मौके से खदेड़ दिया। इसके बाद लोगों ने मृतक के आश्रित को मुआवजा, जीटी रोड के डायवर्सन के पास रोड में दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर एनएच दो को दोनों तरफ से जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने जीटी रोड को जाम कर साढ़े तीन घंटे तक आवागमन को ठप रखा। जिसके चलते पूरब में मोहनियां व पश्चिम में कर्मनाशा से लेकर यूपी के चंदौली तक लंबा जाम लग गया। इसके बाद घटना स्थल पर इंस्पेक्टर विध्याचल प्रसाद, सीओ अरबिद कुमार, थानाध्यक्ष सोहेल अहमद, पूर्व प्रमुख यमुना सिंह यादव व राजद नेता सतीश यादव उर्फ पिटू के समझाने पर आक्रोशित लोगों ने जाम हटाने तैयार हो गए। प्रशासन द्वारा सरकारी प्रावधानों के अनुसार उचित मुआवजा व स्पीड ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया गया। थोड़ी देर बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया, तब जाकर स्थिति सामान्य हुई। जाम से भूख प्यास से तड़पते रहे राहगीर: शुक्रवार के दिन चाय दुकानदार की सड़क दुर्घटना में मौत के कारण एनएच पर लंबा जाम लग गया। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को उमस भरी गर्मी में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। लोग तड़पते रहें, लेकिन उन्हें पानी भी नसीब नहीं हुआ। जाम में एंबुलेंस सहित सभी वाहन के साथ शव यात्रा में शामिल लोग भी फंसे रहें। जबकि जीटी रोड के दोनों लेन जाम से पूरी तरह प्रभावित था। फंसे लोगों ने दूसरे रास्ते का प्रयोग कर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन बड़े वाहनो को जाम में फंसने के कारण लोग मां कुलेश्वरी धाम मार्ग, कुल्हड़िया-चांद मार्ग, दुर्गावती-हाटा पथ व दुर्गावती-ककरैत घाट पथ से जाने के लिए विवश दिखे।

chat bot
आपका साथी