ट्रक की टक्कर से एक की मौत, दो अन्य लोग घायल

दिल्ली-हावड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर ट्रक की टक्कर से कुदरा बाजार के एक हेयर कटिग सैलून दुकान के मालिक की सोमवार को मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Nov 2019 11:52 PM (IST) Updated:Tue, 05 Nov 2019 06:37 AM (IST)
ट्रक की टक्कर से एक की मौत, दो अन्य लोग घायल
ट्रक की टक्कर से एक की मौत, दो अन्य लोग घायल

दिल्ली-हावड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर ट्रक की टक्कर से कुदरा बाजार के एक हेयर कटिग सैलून दुकान के मालिक की सोमवार को मौत हो गई। जबकि उनके साथ मौजूद दो अन्य लोग जख्मी हो गए। मृतक का नाम धर्मेंद्र ठाकुर 33 बताया गया है, जो कुदरा बाजार के निवासी कपिल ठाकुर के पुत्र बताए जाते हैं। घायलों में धर्मेंद्र के रिश्तेदार रोहतास जिला के अकोढ़ी गोला के निवासी बबन ठाकुर 35 की स्थिति गंभीर बताई गई है। जिन्हें प्राइवेट एंबुलेंस से इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया है। दुर्घटना में धर्मेंद्र के चचेरे भाई सोनू ठाकुर 16 को भी चोटें आई हैं। जिनका कुदरा पीएचसी में इलाज हुआ। यह दुर्घटना शाम में स्थानीय थाना क्षेत्र के नाथोपुर गांव के सामने निर्माणाधीन पुल के पास डायवर्सन के समीप घटी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग मोटरसाइकिल से मोहनियां की तरफ से कुदरा आ रहे थे। इसी दौरान नाथोपुर गांव के सामने तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसके चलते धर्मेंद्र ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उनके साथ मौजूद दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कुदरा थाना के अवर निरीक्षक उदय भानु सिंह व सुधीर रजक ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही वे लोग स्थल पर पहुंचे तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा। जबकि घायलों को कुदरा पीएचसी पहुंचाया। जहां से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। इस दर्दनाक घटना को सुनते ही बाजार में कोहराम मच गया तथा अस्पताल व थाना पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना से कुदरा बाजार व आसपास के इलाके में शोक व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी