मिशन इंद्रधनुष को ले निकाली गई प्रभातफेरी

जमुई। ग्राम स्वराज अभियान के तहत टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति को लेकर शुक्रवार को प्रभातफेरी निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 07:18 PM (IST)
मिशन इंद्रधनुष को ले निकाली गई प्रभातफेरी
मिशन इंद्रधनुष को ले निकाली गई प्रभातफेरी

जमुई। ग्राम स्वराज अभियान के तहत टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति को लेकर शुक्रवार को प्रभातफेरी निकाली गई। इस बाबत बताते हुए यूनिसेफ के बीएमसी राजेश तमोली ने कहा कि सोनो प्रखंड के दो महादलित गांवों डोकली तथा चाननटाड में 26 मई 2018 को विशेष सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। शुक्रवार को इसी उद्देश्य से आंगनबाड़ी केंद्र डोकली से बच्चों व महिलाओं ने प्रभातफेरी निकाली। टीकाकरण के महत्व के बारे में ग्रामीणों को बताया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य एक भी बच्चा व गर्भवती को टीकाकरण से वंचित नहीं रहने देने का है। इस मौके पर अस्पताल कर्मी राजेश कुमार, बुलबुल कुमारी, सेविका रेणु कुमारी, इंदु कुमारी, आशा मनोज कुमारी, गीता कुमारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी